रूपनदेही (सच कहूँ न्यूज़)। Nepal: पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन प्रेरणा पर चलते हुए नेपाल के लक्ष्मीनगर जिला रूपनदेही (नेपाल) में नामचर्चा हुई। नामचर्चा की शुरूआत पवित्र नारा ‘धन-धन सतगुरु तेरा ही आसरा’ लगाकर की। इसके बाद क्रम वाइज कविराजों ने शब्दवाणी से साध-संगत को मंत्रमुग्ध किया।
नामचर्चा के दौरान सभी साध-संगत ने पूज्य गुरु जी द्वारा चलाए जा रहे 168 मानवता भलाई के कार्यों को तेज गति देने का संकल्प लिया। नामचर्चा के दौरान सभी साध-संगत ने सुमिरन किया। आस-पास के क्षेत्र से आई साध-संगत ने नामचर्चा में शिरकत की। Nepal
यह भी पढ़ें:– ग्रीनाथन जैसे आयोजन समय की आवश्यकता हैं: सुनील शर्मा