Bihar: पावन अवतार दिवस पर बिहार की साध-संगत ने लिया संकल्प

Bihar
Bihar: पावन अवतार दिवस पर बिहार की साध-संगत ने लिया संकल्प

मधेपुरा/सीतागढ़ी/समस्तीपुर (बिहार)। Bihar: परम पूजनीय शाह मस्ताना जी महाराज के पावन अवतार दिवस के शुभ अवसर पर बिहार के विभिन्न स्थानों — मधेपुरा, सीतागढ़ी और समस्तीपुर में नामचर्चा कार्यक्रमों का भव्य आयोजन किया गया। इन आयोजनों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी और पूरा माहौल भक्ति, प्रेम और आनंद से सराबोर हो उठा। कार्यक्रम की शुरूआत पवित्र नारा ‘धन-धन सतगुरु तेरा ही आसरा’ से हुई और इसके बाद कविराजों ने भजन गाये। जिसके बाद वक्ताओं ने शाह मस्ताना जी महाराज की दिव्य शिक्षाओं और मानवता भलाई के संदेशों पर प्रकाश डाला। श्रद्धालुओं ने सतगुरु के दिखाए मार्ग पर चलने और सेवा, सुमिरन व दया को जीवन का हिस्सा बनाने का संकल्प लिया।

यह भी पढ़ें:– Maharashtra: शाह मस्ताना जी महाराज के पावन अवतार दिवस पर विक्रम इन्सां ने की मानवता की मिसाल