मनाई पावन अवतार दिवस की खुशी

Jagraon News
मनाई पावन अवतार दिवस की खुशी

जगराओं (सच कहूँ/जसवंत राय)। डेरा सच्चा सौदा के संस्थापक पूजनीय बेपरवाह साईं शाह मस्ताना जी महाराज के पावन अवतार दिवस की खुशी में ब्लॉक माणूंके की साध-संगत द्वारा स्पैशल नामचर्चा आयोजित की गई। यह नामचर्चा गांव लक्खा में प्रेमी लगनदीप सिंह इन्सां घर में आयोजित की गई। नामचर्चा में भारी तादाद में साध-संगत ने शिरकत की। Jagraon News

नामचर्चा की शुरुआत ब्लॉक प्रेमी सेवक बलवीर सिंह इन्सां ने पवित्र नारा ‘धन-धन सतगुरु तेरा ही आसरा’ लगाकर की, जिसे साध-संगत ने पूरी श्रद्धा के साथ श्रवण किया। नामचर्चा में ब्लॉक प्रेमी सेवक बलवीर सिंह इन्सां ने गांवों के प्रेमी सेवकों सहित भारी तादाद में पहुंची साध-संगत को डेरा सच्चा सौदा के संस्थापक बेपरवाह सार्इं शाह मस्ताना जी महाराज के पावन अवतार माह की बधाई दी। पावन अवतार माह की खुशी के मद्देनजर सेवादारों ने नामचर्चा पंडाल को बहुत ही सुन्दर तरीके से रंग-बिरंगी लड़ियों व गुब्बारों से सजाया गया। Jagraon News

इस मौके गांव का प्रेमी सेवक मलकीत इन्सां, जलौर इन्सां, बलौर इन्सां, ब्लॉक की कमेटी के समूह 15 मैंबर, शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर विंग के मैंबर जस्सी इन्सां, धर्मपाल इन्सां, करनवीर इन्सां, बिल्लू इन्सां, हरमन इन्सां, शगनदीप इन्सां, सनमदीप इन्सां, जिम्मेवार बहन गुरदीप कौर इन्सां, सिमरदीप कौर इन्सां, हरदेव कौर इन्सां सहित बड़ी संख्या में साध-संगत उपस्थित थी। Jagraon News

यह भी पढ़ें:– MSG Bhandara: दुल्हन की तरह सजा शाह सतनाम, शाह मस्तान जी धाम, देखें नजारा…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here