बुजुर्गों का सहारा बनी ‘अनाथ मातृ-पिता सेवा’

बड़ी संख्या में साध-संगत ने पावन अवतार माह की खुशी में गाया गुरुयश

  • ब्लॉक कल्याण नगर की ब्लॉक स्तरीय नामचर्चा सतनामपुर धाम कंवरपुरा में आयोजित
  • साध-संगत को वितरित किए गए राष्ट्रीय ध्वज

सरसा। (सच कहूँ/सुनील वर्मा) पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के पावन अवतार माह की खुशी में ब्लॉक कल्याण नगर की ब्लॉक स्तरीय नामचर्चा शनिवार को सतनाम पुर धाम कंवरपुरा में आयोजित की गई। नामचर्चा में रामनाम का लाभ उठाने के लिए विभिन्न ब्लॉकों से बड़ी संख्या में साध-संगत ने शिरकत की। नामचर्चा की शुरूआत ब्लॉक भंगीदास मास्टर सतीश इन्सां ने ईलाही नारा ‘‘धन-धन सतगुरु तेरा ही आसरा’’ बोलकर किया।

इस दौरान डेरा श्रद्वालुओं का अनुशासन, पूज्य गुरु जी के प्रति प्रेम, श्रद्धा देखते ही बन रही थी। तत्पश्चात नामचर्चा में विभिन्न गांवों से पहुंचे कविराजों ने आया आया आया जन्म दिहाड़ा आया…, अगस्त में छाई बहार, इसमें आए सिरजनहार…रूहों की सुन के पुकार जी कुल मालिक लिया अवतार जी, आज आए सतगुरु जी अगस्त माह में रूहों ने खुशियां मनाई…इत्यादि भजन बोलकर सतगुरु की महिमा का व्याख्यान किया।

10 बुजुर्गों को वितरित की फ्रूट किट

ब्लॉक भंगीदास मास्टर सतीश इन्सां ने बताया कि नामचर्चा के दौरान डेरा सच्चा सौदा के पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां द्वारा चलाए जा रहे 142 मानवता भलाई कार्यों को आगे बढ़ाते हुए साध-संगत द्वारा अनाथ मातृ-पिता सेवा मुहिम के तहत 10 बुजर्गों को फ्रूट किट वितरित की गई। वहीं हर घर तिरंगा मुहिम के तहत नामचर्चा में पहुंची साध-संगत को राष्ट्रीय ध्वज वितरित किये गए।

साध-संगत बोली, 142 मानवता भलाई कार्यों को देंगे और गति, दोहराया संकल्प

नामचर्चा में जिम्मेवारों ने साध-संगत को संबोधित करते हुए कहा कि पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां ने हमेशा इंसानियत का पाठ पढ़ाया है। जिस पर चलते हुए आज भी साध-संगत दिन-रात मानवता भलाई के कार्यों में लगी हुई है। इस अवसर पर साध-संगत ने एक स्वर में पावन नारा लगाते हुए 142 मानवता भलाई कार्यों में बढ़ चढ़कर भाग लेने का संकल्प भी दोहराया।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।