मध्यप्रदेश में लगी राम-नाम की रौनकें

गूनगा (मध्य प्रदेश)। मध्यप्रदेश के ब्लॉक सिंधीकैंप और गूनगा में नामचर्चा का आयोजन किया गया। नामचर्चा की शुरूआत भंगीदास ने ‘धन धन सतगुरु तेरा ही आसरा’ पवित्र नारा लगाकर नाम चर्चा की शुरूआत की। उसके बाद कविराज भाइयों ने ग्रंथ में से भजन लगाकर संगत को मंत्र मुग्ध कर दिया। नाम चर्चा में दरबार का पवित्र ग्रंथ पढ़कर सुनाया गया उसके बाद 142 मानवता भलाई कार्य के बारे में साध-संगत को जानकारी दी गई। गौरतलब है कि पूज्य गुरु जी के पावन दिशा-निर्देशन में डेरा सच्चा सौदा की करोड़ों साध-संगत जरूरतमंदों को राशन, गरीब मरीजों का उपचार करवाना, जरूरतमंद निराश्रयों के मकान बनाकर देना, गरीब परिवारों की बेटियों की शादियों में आर्थिक सहयोग देना, छत्तों और अपने आसपास पक्षियों के लिए दाना-पानी के सकोरे रखना, जरूरतमंद मरीजों की मदद के लिए रक्तदान करना सहित 142 मानवता भलाई के कार्य निरंतर कर रही है।

यह भी पढ़ें:– हिमाचल के पौंटा साहिब में 9 अक्तूबर को होगी राम-नाम की वर्षा

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here