कैराना में धूमधाम से आयोजित हुई ब्लॉक पुनर्गठन की नामचर्चा

Kairana Naamcharcha
कैराना ब्लॉक के पुनर्गठन की नामचर्चा क्षेत्र के गांव कण्डेला में धूमधाम से आयोजित की गई।

कैराना। (सच कहूँ न्यूज) कैराना ब्लॉक के पुनर्गठन की नामचर्चा क्षेत्र के गांव कण्डेला (Naamcharcha) में धूमधाम से आयोजित की गई। इस दौरान साध-संगत की उपस्थिति में गांव/शहरों की 15 मेम्बर प्रेमी समिति के सदस्यों के चुनाव की प्रक्रिया को पूरा किया गया।

बुधवार को क्षेत्र के गांव कण्डेला (Kandela) में जगनपुर मार्ग पर स्थित खादी ग्रामोद्योग संस्थान के भवन में ब्लॉक पुनर्गठन की भव्य नामचर्चा का आयोजन किया गया। इस दौरान डेरा सच्चा सौदा के प्रशासनिक ब्लॉक से अधिकृत प्रतिनिधि वीरेंद्र कुमार इन्सां के नेतृत्व में पहुंची सात सदस्यीय टीम ने ब्लॉक पुनर्गठन की प्रक्रिया शुरू की। साध-संगत की उपस्थिति में ब्लॉक क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले करीब 18 गांवों/कस्बे की 15 मेम्बर प्रेमी समिति के सदस्यों का चुनाव किया गया।

इससे पूर्व ब्लॉक प्रेमी सेवक राजेन्द्र इन्सां ने प्रातः करीब सवा नौ बजे ‘धन-धन सतगुरु तेरा ही आसरा’ का नारा बोलकर नामचर्चा का शुभारंभ किया। लगभग पांच घण्टे तक चले नामचर्चा के कार्यक्रम में पुनर्गठन की प्रक्रिया सम्पन्न हुई। जिम्मेदारों की टीम ने साध-संगत के जज्बे व अनुशासन की मुक्त कंठ से प्रशंसा करते हुए निरन्तर सेवा कार्यों में प्रतिभाग करने के लिए प्रेरित किया। नामचर्चा में सुरेश इन्सां,ओमपाल इन्सां, अमित इन्सां, सुरेन्द्र इन्सां, रवि इन्सां आदि उपस्थित रहे। ब्लॉक की अगली नामचर्चा आगामी 18 जून को क्षेत्र के गांव हिंगोखेड़ी में आयोजित की जाएगी।

यह भी पढ़ें:– उच्च शिक्षा के लिए शिक्षार्थियों की पहली पसंद बने शाह सतनाम जी शिक्षण संस्थान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here