Maharashtra: नागपुर के सेवादारों ने दिया ‘अनबोल धन’ के लिए सराहनीय योगदान!

Maharashtra News

नागपुर, महाराष्ट्र। ‘ट्रयू ब्लड पंपों’ द्वारा रक्तदान करना, ‘हो पृथ्वी साफ मिटे रोग अभिशाप’ के तहत सफाई अभियान, किसी अंधेरी जिंदगी में उजाला करने को आंखें दान करना, रिसर्च हेतु बॉडी दान करना एवं पौधारोपण अभियान आदि हर सेवाओं में तो साध-संगत हर समय अग्रणी रहती ही है लेकिन इस जगत संसार में जो ‘अनबोल धन’ यानि जो प्राणी बोलकर बता नहीं सकते कि उन्हें भूख-प्यास आदि लगी है उनकी सार-संभाल के लिए भी डेरा सच्चा सौदा के सेवादार हर समय तैयार रहते हैं। Maharashtra News

घरों की छतों पर कसोरे आदि रखे | Maharashtra News

इसी सेवा के तहत इस भीषण गर्मी के सीजन को देखते हुए नागपुर, महाराष्ट्र के सेवादारों, जिनमें मुख्य रूप से जितेंद्र इन्सां, सतविंद्र इन्सां एवं इनायत इन्सां ने अपने घरों की छतों पर, गलियों में या चौराहों पर परिंदों के लिए कसोरे आदि में दाना-पानी, चोगा आदि रखकर उनकी सार-संभाल के लिए अपना सराहनीय योगदान दिया है।

उल्लेखनीय है कि डेरा सच्चा सौदा द्वारा संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के मार्गदर्शन में 163 मानवता भलाई के कार्य चलाए जा रहे हैं, जिनमें साध-संगत बढ़चढ़कर अपनी भूमिका निभाती है। Maharashtra News

Indian Railways: किसान आंदोलन ने रोके इन ट्रेनों के पहिये, दो दिन रहेंगी रद्द!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here