पोस्टर मेकिंग में नैंसी व स्लोगन राइटिंग में मुस्कान रही प्रथम

Kharkhoda News
Kharkhoda News: पोस्टर मेकिंग में नैंसी व स्लोगन राइटिंग में मुस्कान रही प्रथम

खरखौदा (सच कहूँ/हेमंत कुमार)। Kharkhoda News: उद्यमिता पखवाड़े के अंतर्गत चलाए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों के अंतर्गत प्राचार्या डॉ० तराना नेगी के नेतृत्व में महाविद्यालय में पोस्टर मेकिंग तथा स्लोगन राइटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में 20 छात्राओं ने विभिन्न विषयों जैसे स्वदेशी वस्तुओं का अधिकतम प्रयोग करना, आत्मनिर्भर भारत बनाना, महिला उद्यमिता का महत्व आदि विषयों पर स्लोगन तथा पोस्टर्स के द्वारा अपने विचारों को व्यक्त किया। Kharkhoda News

डॉ दिनेश ने छात्राओं द्वारा बनाए गए पोस्टर तथा स्लोगन की सराहना की। डॉ सीमांत, मधुलता तथा डॉ विजयदीप ने निर्णायक मंडल के रूप में कार्य किया। डॉ प्रमिला, डॉ नमिता, डॉ शालिनी तथा डॉ रमेश के दिशा निर्देशन में कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया।

प्रतियोगिता के परिणाम | Kharkhoda News

पोस्टर मेकिंग में नैंसी बीसीए प्रथम वर्ष से प्रथम स्थान, सलोनी बीए तृतीय वर्ष से दुसरे तथा अपेक्षा बीसीए प्रथम वर्ष से तृतीय स्थान पर रही। स्लोगन राइटिंग प्रतियोगिता में मुस्कान एम काम फाइनल से हिमांशी प्रथम स्थान, बीसीए तृतीय वर्ष से दीक्षिता एम काम फाइनल दूसरे स्थान, महक बीए तृतीय वर्ष तीसरे स्थान पर रही। इस अवसर पर डॉ दिनेश ने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताओं से छात्राओं में छिपी प्रतिभा को निखारने का अवसर मिलता है। छात्रों को प्रतियोगिता जिस विषय पर आयोजित की जाती है उस विषय में कुछ सीखने को मिलता है।

जिस प्रकार स्वदेशी वस्तुओं के प्रयोग करने के महत्व को प्रोत्साहित करने के लिए कार्यक्रम चलाया जा रहा है। ताकि देश के नागरिक विदेशी वस्तुओं को छोड़कर स्वदेशी वस्तुओं को प्रयोग करने पर महत्व दें ‌ । क्योंकि इससे देश की आर्थिक स्थिति मजबूत होती है और अपने देश में बनाई हुई वस्तुओं को इस्तेमाल करने से देश तरक्की के रास्ते पर अग्रसर होता है। Kharkhoda News

यह भी पढ़ें:– Sirsa Ghaggar से Live: सिरसा के लोगों देख लो घग्गर में पानी का बहाव, अगले 48 घंटे बहुत भारी