नरेश टिकैत को मिली फोन पर धमकी, सुरक्षा बढ़ाए जाने की मांग

मुजफ्फरनगर (एजेंसी)। भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) अध्यक्ष नरेश टिकैत के परिवार को मोबाइल फोन पर धमकी दिये जाने का मामला पुलिस ने दर्ज किया गया है। धमकी भरा फोन आने के बाद भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिख कर भाकियू अध्यक्ष व परिवार की सुरक्षा की मांग की है। उन्होने कहा कि नरेश टिकैत वर्षो से किसानो व मजदूरों के हकों की लडाई लड रहे हैं। आन्दोलन के समय पर भी भाकियू पदाधिकारियों को धमकी भरे फोन कॉल आते थे।

यह भी पढ़ें:– शतकवीर ख्वाजा के दम पर अहमदाबाद में ऑस्ट्रेलिया मजबूत

क्या है मामला

उन्होने कहा कि आठ मार्च को गौरव टिकैत के मोबाईल फोन पर एक काल आयी जिसमें कहा गया ‘आपने दिल्ली में आन्दोलन किया था। आपने यह ठीक नही किया। आप लोग किसानो की बात करना बन्द करो और पीछे हट जाओ। वरना पीछे नही हटे तो आपके पूरे टिकैत परिवार को बम से उडा दिया जायेगा। टिकैत ने कहा कि इस सिलसिले में जिले के भोपा थाने में मामला दर्ज कराया गया है। भाकियू अध्यक्ष के बेटे गौरव टिकैत ने बताया कि कई बार कॉल की गई है। पहले परिवार ने इसे किसी की शरारत समझा, लेकिन बार-बार कॉल आने की वजह से पुलिस को सूचित किया।

राकेश टिकैत ने मांग की कि राष्ट्रीय अध्यक्ष व राष्ट्रीय प्रवक्ता समेत पूरा परिवार किसानो व सामाजिकता की लडाई लडता रहता है और पूरे देश में यात्रा भी करता है। अन्य राज्यों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएं। उक्त मामलो की गृह मंत्रालय गम्भीरता से जांच कराए और राष्ट्रीय व पूरे परिवार की उचित सुररक्षा का प्रबन्ध करायें।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here