हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। जयपुर में आयोजित फॉरएवर ग्रैंड फिनाले सीजन-5 में हनुमानगढ़ की डॉ. नताशा मिड्ढा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फॉरएवर मिस राजस्थान का खिताब अपने नाम किया। इस प्रतिष्ठित ब्यूटी प्रेजेंट में देश के लगभग सभी राज्यों से सैकड़ों प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में डॉ. नताशा मिड्ढा की जीत की खबर जैसे ही हनुमानगढ़ पहुंची, शहर में खुशी की लहर दौड़ गई। शनिवार को डॉ. नताशा के हनुमानगढ़ पहुंचने पर शहरवासियों, परिजनों और शुभचिंतकों की ओर से ढोल-नगाड़ों के साथ स्वागत किया गया। इस मौके पर सुमन चावला ने कहा कि फॉरएवर मिस राजस्थान का टाइटल जीतने वाली डॉ. नताशा मिड्ढा में हर गुण विद्यमान है। उन्होंने संदेश देते हुए कहा कि बेटियां भी आज किसी क्षेत्र में बेटों से कम नहीं बल्कि उनसे बढ़कर कर रही हैं।
नारी समाज को चलाने वाली है। उसमें हिम्मत के साथ लज्जा भी हो। बेटियां नम्रता से अपने परिवारों व रिश्तों को भी संभालकर रखें और आगे बढ़ती रहीं। वहीं डॉ. नताशा मिड्ढा ने बताया कि इस टाइटल के लिए फिनाले तक पहुंचने में एक साल की कठिन मेहनत लगी। इसके पीछे उसकी बहन का काफी बड़ा रोल है। इसके अलावा उसके मां-बाप, टीचर्स व कॉलेज सहपाठियों का भी काफी सहयोग रहा। उनकी हिम्मत व सहयोग की वजह से आज वह इस मुकाम पर पहुंची हैं। डॉ. नताशा ने कहा कि यह बात मायने नहीं रखती कि आप मेहनत कर रहे हो। यह बात मायने रखती है कि आप कितनी ज्यादा मेहनत कर रहे हो। किसी भी लक्ष्य को हासिल करने के लिए हार्ड वर्क जरूरी है।
उसके साथ क्वालिफिकेशन भी महत्व रखती है। उन्होंने अन्य बेटियों को संदेश दिया कि लक्ष्य हासिल करने में कई मुश्किलें आएंगी। लोग तरह-तरह की बातें करेंगे लेकिन इन बातों को दरकिनार करने पर ही सफलता मुमकिन है। आप सिर्फ यह सोचें कि खुद के लिए कुछ करना है। क्योंकि अंत में खुद ही अपने लिए खड़े रहोगे। नताशा के पिता संजय मिड्ढा व माता सुमन मिड्ढा ने कहा कि आज उन्हें अपनी बेटी पर बेहद गर्व है। उन्होंने बताया कि उनकी दो बेटियां हैं और नताशा उनकी छोटी बेटी है। उन्होंने कहा कि बेटियां किसी भी मायने में बेटों से कम नहीं होतीं। आज उनकी बेटी ने फॉरएवर ग्रैंड फिनाले सीजन-5 का खिताब जीतकर न केवल परिवार बल्कि पूरे शहर का नाम रोशन किया है।















