Dengue Day : डेंगू के बारे में जागरुकता जरुरी

Sangrur News
Sangrur News: संगरूर में डेंगू-चिकनगुनिया की रफ्तार थमी, मरीजों को मिल रही राहत

– Dengue Day –

आज देशभर में डेंगू दिवस (Dengue Day) मनाया गया है। इस दिवस की महत्ता जागरुकता के कारण है। बेशक हर वर्ष अगस्त से लेकर नवम्बर तक डेंगू के मरीज बड़ी संख्या में मिलते हैं परंतु बाकी महीनों अंदर ही मरीज मिल रहे हैं। रोग इतना घातक है कि सीधा लीवर पर असर करता है। जिस कारण मौत होने के आसार बन जाते हैं। एडीज नाम के मच्छर कारण यह बीमारी फैलती है। तसल्ली वाली बात यह हे कि जागरुकता के साथ इस बीमारी से बचना आसान है और सस्ता है। असल में घरों के आसपास सफाई न रखने के कारण यह बीमारी पनपती है। सफाई को सभ्याचार में शामिल करना जरुरी है।

सफाई स्कूली पाठ्यक्रम का हिस्सा होना चाहिए। अच्छी बात है कि केन्द्र सरकार ने स्वच्छ भारत अभियान चलाया हुआ है। जिसके तहत महानगरों-शहरों को सफाई के लिए सम्मानित किया जाता है। शहरों की दर्जाबंदी भी होती है। इस तरह केन्द्रीय पंचायत मंत्रालय गांवों को भी सफाई के आधार पर सम्मानित करता है। अगर केन्द्र सरकार और प्रदेश सरकार की उक्त स्कीमों को पूरी दृढ़ता के साथ लागू किया जाए तो यह डेंगू की रोकथाम में बड़ी भूमिका निभाएंगी, सफाई का जिम्मा सिर्फ केन्द्रीय या प्रदेश सरकारों के स्वास्थ्य विभाग तक सीमित रखने की बजाय अन्य विभागों को सरगर्म होने की जरुरत है। इस अभियान में लोगों की भागीदारी भी अति आवश्यक है। लोग खुद भी सफाई रखें और अपने घरों के आसपास पानी न खड़ा होने दें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here