National Lok Adalat: ‘समय और धन की बर्बादी से बचने को राष्ट्रीय लोक अदालत का उठाएं लाभ’

Kairana News
Kairana News: 'समय और धन की बर्बादी से बचने को राष्ट्रीय लोक अदालत का उठाएं लाभ'

जनपद न्यायाधीश शामली इंद्रप्रीत सिंह जोश ने लोगो से की लोक अदालत का अधिक से अधिक फायदा उठाने की अपील

  • आगामी 13 सितंबर को जनपद न्यायालय परिसर कैराना में आयोजित होगी राष्ट्रीय लोक अदालत

कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Kairana News: जिला एवं सत्र न्यायाधीश इंद्रप्रीत सिंह जोश ने वादकारियों से आगामी 13 सितंबर को आयोजित होने जा रही राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर लाभ उठाने की अपील की है। उन्होंने कहा कि वादकारी धन व समय की बर्बादी से बचने के लिए मुकदमेबाजी को छोड़कर राष्ट्रीय लोक अदालत में निस्तारित होने योग्य अपने वादों का निपटारा कराए। Kairana News

मंगलवार को जनपद न्यायाधीश इंद्रप्रीत सिंह जोश ने बताया कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं उत्तर-प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देश पर आगामी 13 सितंबर को जनपद न्यायालय परिसर शामली एट कैराना में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा, जिसका सभी लोग लाभ उठा सकते है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत में पारिवारिक मामले, दीवानी वाद, मोटर दुर्घटना आदि के मामलों को सुलह-समझौते के आधार

पर निस्तारित कराया जाएगा, जबकि फौजदारी के जुर्म इकबाल करने योग्य मुकदमें, कम्पाउंड होने योग्य आपराधिक मुकदमें, बैंक ऋण, बिजली, मोटर व्हीकल आदि से सम्बंधित मुकदमों का निस्तारण नियमानुसार किया जायेगा। जिला जज ने कहा कि वादकारी लिटिगेशन छोड़कर अपने धन व समय की बर्बादी से बचने के लिए राष्ट्रीय लोक अदालत का लाभ उठाएं।

राष्ट्रीय लोक अदालत के प्रचार वाहनों को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली के तत्वावधान में आगामी 13 सितंबर को जनपद न्यायालय परिसर शामली एट कैराना में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। मंगलवार को जनपद न्यायाधीश इंद्रप्रीत सिंह जोश ने राष्ट्रीय लोक अदालत के प्रचार वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जिला शासकीय अधिवक्ता(क्राइम) संजय चौहान ने बताया कि ये वाहन जनपदभर में विभिन्न स्थानों पर पहुंचकर आमजन को राष्ट्रीय लोक अदालत के उद्देश्य के

बारे में जागरूक करेंगे ताकि वादकारी लोक अदालत में पहुंचकर अपने निस्तारित होने योग्य मामलों का निपटारा करा सके। लोक अदालत के माध्यम से विभिन्न प्रकार के विवादों का त्वरित समाधान किया जाएगा। राष्ट्रीय लोक अदालत के प्रचार काफिले में आधा दर्जन से अधिक वाहन शामिल है। इस अवसर पर विभिन्न न्यायालयों में तैनात न्यायिक अधिकारीगण, अधिवक्ता, आंगनवाड़ी कार्यकत्री व आशाएं मौजूद रही। Kairana News

यह भी पढ़ें:– पंजाब में हरियाणा राज्य के मुकाबले अधिक मुआवजा दिए जाने के सवाल पर बोली श्रुति चौधरी