सीडीएलयू में नेशनल टेस्टिंग एजेंसी का परीक्षा केंद्र होगा स्थापित

Kharkhoda News
  • विश्वविद्यालय रिसॉर्स जनरेशन के साथ-साथ तकनीकी रूप से भी होगा सुदृढ़

सरसा (सच कहूँ न्यूज)। चौधरी देवी लाल विश्वविद्यालय सरसा के अंदर यूनिवर्सिटी डेटा सेंटर स्थापित किया जाएगा और यहाँ नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं का आयोजन करवाया जाएगा। विश्वविद्यालय प्रशासन ने इस संबंध में एनटीए का परीक्षा केंद्र स्थापित करने के लिए आवेदन किया है। यह केंद्र स्थापित होने के उपरांत सिरसा तथा आसपास के क्षेत्र के विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए दूर-दराज के क्षेत्रों में नहीं जाना पड़ेगा। विश्वविद्यालय रिसॉर्स जनरेशन के साथ-साथ तकनीकी रूप से भी सुदृढ़ होगा।

विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. अजमेर सिंह मलिक ने वीरवार को पत्रकारों से रु-ब-रू होते हुए यह जानकारी दी। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. राजेश बंसल, परीक्षा नियंत्रक प्रो राजकुमार सलार, यूनिवर्सिटी स्कूल फॉर ग्रेजुएट स्टडीज के डीन प्रो सुशील कुमार तथा डॉ. कपिल चौधरी भी उपस्थित थे।

रोजगार एवं कौशल विकास पर आधारित नए पाठ्यक्रम शुरू

प्रोफेसर मलिक ने कहा कि विश्वविद्यालय ने शैक्षणिक सत्र 2022-23 से न्यू नेशनल एजुकेशन पॉलिसी-2020 के तहत अनेक रोजगार उन्मुखी एवं कौशल विकास पर आधारित नए पाठ्यक्रम प्रारंभ किए हैं। इसके अलावा हरियाणा स्किल डेवलपमेंट मिशन के साथ चौधरी देवी लाल विश्वविद्यालय सिरसा जल्द ही एक महत्त्वपूर्ण एमओयू पर हस्ताक्षर करने जा रहा है जिससे रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे एवं विद्यार्थियों में वर्तमान समय की जरूरतों के अनुरूप प्रतिभाओं का विकास होगा। वर्तमान में 24 विभागों में 34 कोर्स संचालित हैं।

छठे सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम जल्द होगा जारी

चौ. देवी लाल विश्वविद्यालय बीए, बीएससी, बीकॉम के छठे सेमेस्टर के परीक्षा परिणाम जल्द जारी करने जा रहा है। गत सप्ताह में विश्वविद्यालय की परीक्षा शाखा द्वारा लगभग 25 पाठ्यक्रम के परीक्षा परिणाम जारी किये गए। यह महत्वपूर्ण जानकारी विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक प्रो. राजकुमार सलार द्वारा दी गई।

विश्वविद्यालय में स्थापित होगा इन्क्यूबेशन सेंटर

मिनिस्ट्री आॅफ स्मॉल एंड माइक्रो एंटरप्राइजेज हरियाणा ने विश्वविद्यालय के इन्क्यूबेशन सेंटर को अप्रूव कर दिया है। जोकि प्रदेश में अपनी तरह का पहला सेंटर होगा और इस सेंटर की ग्रांट केंद्र सरकार से प्राप्त होगी। इस सेंटर के माध्यम से किसानों को कृषि कार्यों के प्रति जागरूक किया जाएगा और विद्यार्थियों को ट्रेनिंग दी जाएगी। यह सेंटर आउट रीच का महत्वपूर्ण केंद्र होगा और उद्योगपतियों तथा किसानों के बीच एक महत्त्वपूर्ण कड़ी बनने का कार्य करेगा। इसी केंद्र के माध्यम से विश्वविद्यालय में फूड टेस्टिंग लैब भी स्थापित की जाएगी।

अक्तूबर में आयोजित होगा युवा महोत्सव

सीडीएलयू में अक्तूबर माह में आयोजित किया जाएगा युवा महोत्सव। विश्वविद्यालय के खिलाड़ियों ने किया विश्वविद्यालय का नाम रोशन। विश्वविद्यालय के खिलाड़ियों ने 28 पॉजिशन इंटर-यूनिवर्सिटी में हासिल की, छह पॉजिशन खेलो इंडिया यूथ गेम्स, शॉर्ट-पुट तथा रेसलिंग में दो खिलाड़ियों का चयन वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स में हुआ। 7 खेलों के इंटर यूनिवर्सिटी गेम्स की मेजबानी करवाने के लिए सीडीएलयू ने किया आॅनलाइन आवेदन। जिनमें पुरुष तथा महिला वर्ग के हैंडबॉल, रेसलिंग, जूडो आदि खेल होंगे शामिल।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here