Blood Donation: जरूरतमंद व्यक्तियों की मदद के लिए 36वीं बार रक्तदान कर नवीन ने बनाए रिकॉर्ड

Kharkhoda
Kharkhoda: जरूरतमंद व्यक्तियों की मदद के लिए 36 वी बार रक्तदान कर नवीन ने बनाए रिकॉर्ड

खरखौदा (सच कहूँ/हेमंत कुमार)। Blood Donation: शिमला स्थित इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज में उत्पन्न आपातकालीन स्थिति के दौरान मानवता और सेवा भावना की मिसाल पेश करते हुए तिरंगा युवा समिति के 10 साथियों ने रक्तदान किया। इस सराहनीय कार्य में समिति के अध्यक्ष नवीन खांडा ने अपना 36वां रक्तदान कर एक बार फिर समाज के प्रति अपने समर्पण को सिद्ध किया। Kharkhoda

इस आपातकालीन रक्तदान में हेमंत, सचिन, रजनीश सहित अन्य साथियों ने भी स्वेच्छा से रक्तदान कर जरूरतमंद मरीजों की जान बचाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। सभी रक्तदाताओं ने बिना किसी संकोच के मानव सेवा को सर्वोपरि मानते हुए यह पुण्य कार्य किया।

तिरंगा युवा समिति द्वारा समय पर किए गए इस प्रयास की प्रशासन एवं मेडिकल स्टाफ ने सराहना की और कहा कि ऐसे संगठनों की सक्रियता से आपातकालीन परिस्थितियों में मरीजों को त्वरित सहायता मिल पाती है। इस अवसर पर नवीन खांडा ने कहा रक्तदान जीवनदान है। जब भी समाज को आवश्यकता हो, युवाओं को आगे आकर मानवता के लिए कार्य करना चाहिए। तिरंगा युवा समिति का यह कदम समाज में सेवा, सहयोग और राष्ट्रप्रेम की भावना को और मजबूत करता है। Kharkhoda

यह भी पढ़ें:– Airtel: एयरटेल पर दूरसंचार विभाग ने लगाया 2.09 लाख का जुर्माना