मेरा चुनाव हो चुका अब छापामारी करो : नवीन जिंदल

Kaithal News
Kaithal News : मेरा चुनाव हो चुका अब छापामारी करो : नवीन जिंदल

ठंड रखो जी, विधानसभा चुनाव होने हैं: विधायक लीला राम | Kaithal News

कैथल (सच कहूं/कुलदीप नैन)। कुरुक्षेत्र लोकसभा से तीसरी बार निर्वाचित सांसद नवीन जिंदल (Naveen Jindal) अधिकारियों के साथ पहली ही बैठक में कई तेवरों में नजर आए। उन्होंने एक-एक करके अधिकारियों से संबंधित विभागों की कार्यशैली और चल रहे विकास कार्यों पर चर्चा की। एसई सोमबीर भालोठिया ने बताया कि जिले का लोड 10 जून तक 250 से 280 मेगावाट तक था, जो तीन गुणा बढ़ कर अब 750 मेगावाट को पार कर गया है। हम 800 मेगावाट तक ही लोड झेल सकते हैं। Kaithal News

धान रोपाई का सीजन शुरु होने के चलते यह लोड बढ़ा। नवीन जिंदल ने सवाल किया कि क्या अब भी लोग चोरी करते हैं। एसई से हां में जवाब मिलने पर उन्होंने पूछा कि इसे रोकने के लिए चेकिंग नहीं करते। एसई ने बताया कि नौ गांवों में 90 प्रतिशत बिजली की चोरी होती है। ग्रामीण गांव में घुसने नहीं देते। कई दिन से चुनाव के चलते छापामारी नहीं हो सकी। जिंदल बोले, मेरा चुनाव हो चुका है अब छापामारी करो। इस पर साथ बैठे कैथल के विधायक लीला राम बोल पड़े। उन्होंने कहा, अभी थोड़ा ठंड रखो जी। अभी विधानसभा के चुनाव होने हैं। Kaithal News

यह भी पढ़ें:– मीटिंग से नदारद दिखे अधिकारी तो एक्शन मोड में आये मंत्री, गैरहाजरी लगाकर वेतन काटने के दिए आदेश

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here