हैवानियत: नक्सलियों ने की पत्नी के सामने पति की हत्या

सुकमा (एजेंसी)। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में नक्सलियों ने एक महिला के सामने उसके पति की हत्या कर दी। मराईगुड़ा थाना प्रभारी सत्यावादी साहू ने शनिवार को बताया कि नक्सलियों ने मराईगुड़ा थाना से करीब 15 किमी दूर बंका मड़गू निवासी 23 वर्षीय करको राजू की कल रात धारदार हथियार से हत्या कर दी है। उन्होंने बताया कि राजू खाना खाने के बाद अपने बच्चे को सुला रहा था।

तभी ग्रामीण वेशभूषा में हाथों में हथियार लिये 5 नक्सली उसके घर में घुसे, राजू को घर से बाहर निकाला और हाथों को रस्सी से बांध दिये। उसे घर से करीब 50 मीटर दूर ले गये, पीछे-पीछे पत्नी भी वहां पहुंच गई। वह नक्सलियों से रिहाई की मिन्नतें करती रही, लेकिन नक्सलियों ने उसकी बात नहीं सुनी। नक्सलियों ने पत्नी के सामने पुलिस मुखबिरी का आरोप लगाते हुए सिर और गले में धारदार हथियार से हमला कर मौत के घाट उतार दिया।

8 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में एक महिला समेत आठ नक्सलियों ने पुलिस के समक्ष सरेंडर कर दिया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत छत्तीसगढ़ शासन की पुनर्वास नीति के प्रचार-प्रसार एवं सुकमा पुलिस द्वारा चलाये जा रहे अभियान से प्रभावित होकर डीएकेएमएस अध्यक्ष व एक लाख का इनामी माड़वी बामन, मड़कामी लखमे, मुकेश, पोड़ियामी जोगा, कुरामी मासा और डीएकेएमएस सदस्य कवासी नन्दा ने समर्पण कर दिया।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here