Pakistan Weather Update: इस्लामाबाद। पाकिस्तान में जारी मानसूनी वर्षा के बीच अधिकारियों ने नागरिकों को सतर्क रहने की चेतावनी दी है। कई क्षेत्रों में तेज़ बारिश के कारण नदियों और नालों का जलस्तर बढ़ने की आशंका है, जिससे बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो सकती है। राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) और पंजाब प्रांतीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (पीडीएमए) ने लोगों से आग्रह किया है कि वे जलभराव वाले स्थानों से दूर रहें और 17 जुलाई तक विशेष सावधानी बरतें। Pakistan Monsoon Update
अरब सागर से आ रही नमी के कारण पंजाब प्रांत में मानसून सक्रिय बना हुआ है। लाहौर सहित विभिन्न शहरों में रुक-रुक कर हो रही वर्षा से वातावरण में आद्र्रता (नमी) में वृद्धि हुई है। एनडीएमए के अनुसार, 26 जून से अब तक देशभर में मूसलधार बारिश और आकस्मिक बाढ़ के चलते कम से कम 98 लोगों की मृत्यु हो चुकी है, जबकि 185 से अधिक लोग घायल हुए हैं। इनमें सबसे अधिक 37 मौतें पंजाब प्रांत में हुई हैं, जिनमें 20 बच्चे शामिल हैं। खैबर पख्तूनख्वा में 30 लोगों की जान गई है।
लाहौर में तापमान न्यूनतम 27 डिग्री सेल्सियस
मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, लाहौर में तापमान न्यूनतम 27 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम 33 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है। आगामी दिनों में हल्की बारिश और तेज हवाओं की संभावना के चलते पीडीएमए ने 17 जुलाई तक अलर्ट जारी किया है। इसी प्रकार, एनडीएमए के राष्ट्रीय आपात संचालन केंद्र ने 13 से 17 जुलाई तक संभावित भारी वर्षा और बाढ़ के लिए अग्रिम चेतावनी दी है।
मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, सिंधु, काबुल, झेलम और चिनाब सहित देश की प्रमुख नदियों में जलप्रवाह बढ़ सकता है। बलूचिस्तान के झल मागसी, कच्छी, सिबी, किल्ला सैफुल्लाह, झोब और मुसाखेल जिलों में आकस्मिक बाढ़ की आशंका जताई गई है। दक्षिणी बलूचिस्तान के खुजदार, अवारन, लासबेला और कालात क्षेत्रों में भी स्थानीय बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो सकती है। प्रशासन ने नदियों और नालों के किनारे बसे लोगों से विशेष सतर्कता बरतने की अपील की है। उन्हें सलाह दी गई है कि वे रात्रि के समय विशेष सतर्क रहें, सुरक्षित मार्गों की पूर्व पहचान कर लें और अपने बहुमूल्य सामान, वाहन तथा मवेशियों को ऊंचे और सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरित कर दें। Pakistan Monsoon Update
Ajit Doval’s statement: पाकिस्तान में खलबली, अजित डोभाल के बयान पर मचा बवाल”