Neeraj Chopra Win Silver : पेरिस (एजेंसी)। पेरिस ओलंपिक में पुरुषों की जेवलिन थ्रो प्रतियोगिता में रजत पदक जीतने वाले शीर्ष जेवलिन थ्रोवर नीरज चोपड़ा ने अपनी इस उपलब्धि पर संतोष दिखाया और कहा कि देश के लिए पदक जीतना हमेशा खुशी देता है, चाहे वो रजत पदक ही क्यों न हो। Neeraj Chopra
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मुझे अपने प्रदर्शन में सुधार करने की जरूरत है और स्वीकार किया कि हालांकि उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया, बावजूद इसके आज का दिन शायद मेरा नहीं था, इसलिए अरशद नदीम गोल्ड मेडल जीत गए। उन्होंने माना कि उनका 89.45 मीटर का थ्रो दूसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था, लेकिन स्वर्ण पदक के लिए यह पर्याप्त नहीं था। रजत पदक जीतकर चोपड़ा ने हालांकि इतिहास भी रचा है, क्योंकि वह व्यक्तिगत स्पर्धा में दो ओलंपिक पदक जीतने वाले दूसरे पुरुष एथलीट बन गए।
एक न्यूज एजेंसी से बात करते हुए चोपड़ा ने कहा, ‘‘जब भी हम देश के लिए पदक जीतते हैं, तो हम सभी खुश होते हैं। अब खेल को बेहतर बनाने का समय आ गया है, हम बैठकर चर्चा करेंगे और प्रदर्शन को बेहतर बनाएंगे। भारत ने (पेरिस ओलंपिक में) अच्छा खेला, प्रतियोगिता अच्छी थी, लेकिन हर एथलीट का अपना दिन होता है, आज शायद अरशद का दिन था, मैंने अपना सर्वश्रेष्ठ दिया, लेकिन कुछ चीजों पर ध्यान देने और काम करने की जरूरत है। हमारा राष्ट्रगान आज भले ही न बजाया गया हो, लेकिन भविष्य में इसे कहीं और जरूर बजाया जाएगा।’’ Neeraj Chopra
Vinesh Phogat Plea : विनेश फोगट की अपील हुई स्वीकार! आज हो सकती है सुनवाई