Haryana Roadways: गंभीर रूप से घायल
सरसा (सच कहँू न्यूज)। नाथूसरी चोपटा पुलिस ने गांव शाहपुरिया निवासी चंद्रमोहन पुत्र बलराम की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस को दी शिकायत में चंद्रमोहन ने बताया कि वह प्राइवेट स्कूल में शिक्षक है। उसने बताया कि 28 अप्रैल की सायं उसे सूचना मिली कि उसका ताऊ ओमप्रकाश निवासी शाहपुरिया बस से गिरने के कारण सिविल अस्पताल में दाखिल है। Sirsa News
उसने बताया कि सूचना मिलने पर वह सिविल अस्पताल पहुंचा, जहां चिकित्सकों ने गंभीर स्थिति देखते हुए हायर सेंटर पर जाने की सलाह दी। जिस पर वह अपने ताऊ को उपचार के लिए जिंदल अस्पताल हिसार ले गया। उसने बताया कि अगले दिन उसने बालाजी सेवा समिति राम मंदिर ट्रस्ट पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चैक की। जिसमें स्पष्ट नजर आ रहा है कि नाथूसरी कलां से हंजीरा मोड पर तेज गति से जा रही हरियाणा रोडवेज की बस की पिछली से उसका ताऊ नीचे गिरा।
बस चालक और परिचालक उसके ताऊ को अस्पताल में दाखिल करवाने की बजाए मरने के लिए छोड़कर चले गए। पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 281, 125, 125ए के तहत मामला दर्ज किया है। Sirsa News