कन्या कॉलेज में नए शैक्षणिक सत्र का शुभारंभ

Kharkhauda
Kharkhauda

खरखौदा , सच कहूं/ हेमंत कुमार। स्थानीय कन्या महाविद्यालय में हवन यज्ञ के साथ नए शैक्षणिक सत्र का शुभारंभ किया । यशवीर आर्य ने हवन यज्ञ किया। हवन का आरंभ गायत्री मंत्रों के जाप किया। उन्होंने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि मानव जीवन में हवन सबसे उत्तम कार्य है इसके द्वारा हम पर्यावरण और वातावरण को शुद्ध करने का काम करते हैं। मानव जीवन में वायु जल और अन्न का बहुत महत्व है इनके बिना जीवन संभव नहीं लेकिन आज मानव पेड़ों को काटकर पर्यावरण को प्रदूषित कर रहा है ऐसे समय में हवन आदि अनुष्ठान समय पर किए जाने चाहिए।

हवन-यज्ञ से जहां हमारा मन और विचार पवित्र बनते हैं वही वातावरण शुद्ध होता है इसलिए भारतीय ज्ञान परंपरा में प्रत्येक शुभ कार्य की शुरुआत हवन यज्ञ से ही होती है। प्राचार्या जी ने भी नए शैक्षणिक सत्र में सभी छात्राओं का स्वागत करते हुए कहा कि हवन यज्ञ के द्वारा हम प्रार्थना करते हैं कि यह शैक्षणिक सत्र सभी के लिए मंगलमय रहे। आप सभी छात्राएं महाविद्यालय में शिक्षा के साथ-साथ खेल और अन्य पाठयक्रम गतिविधियों में बढ़-चढ़कर भाग लेते हुए निरंतर उन्नति पथ पर बढ़ते हुए अपने माता-पिता और महाविद्यालय का नाम रोशन करें यही हमारी मंगल कामना है । हवन-यज्ञ में सभी स्टाफ सदस्यों के साथ-साथ छात्राओं ने भी आहुति डाली और हवन के बाद लड्डू का प्रसाद है वितरित किया गया। इस कार्यक्रम में हिंदी विभाग से डॉ. प्रमिला, कॉमर्स विभाग से श्रीमती पूनम और डॉ. अनीता आदि मौजूद रहे।