चंडीगढ़। हरियाणा से बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, एचएसएससी हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन ने मंगलवार को ग्रुप सी भर्ती के लिए सीईटी एग्जाम की डेटशीट जारी की है। यह एग्जाम 26 व 27 जुलाई को होगी। ये दोनों दिन दो-दो शिफ्टें होंगी जिसकी टाइमिंग सुबह 10 बजे से 11.45 बजे व दोपहर बाद 3.15 बजे से 5 बजे तक होगी। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एग्जाम देने के लिए परीक्षार्थियों को 1 घंटे 45 मिनट का समय मिलेगा। आपको बता दें कि 13 लाख नौजवानों ने इस एग्जाम देने के लिए आवेदन किया है। ये परीक्षा तीन साल के बाद हो रही है। नोटिफिकेशन के अनुसार एग्जाम आॅब्जेक्टिव टाइप होगा। पेपर में सवाल अंग्रेजी व हिंदी भाषाओं में आएंगे। वहीं एचटीईटी एग्जाम की भी नई तारीख का ऐलान हो गया है। बोर्ड अध्यक्ष डॉ पवन शर्मा के अनुसार, अब एग्जाम 30 व 31 जुलाई को होगा। इससे पहले ये 27 व 27 जुलाई को होना था।
हरियाणा की अन्य बड़ी खबरें
राई विधानसभा के बीएलओ को दिया गया प्रशिक्षण
चुनाव आयोग के निर्देश पर हरियाणा के सोनीपत में मुरथल स्थित राजकीय ताऊ देवीलाल महाविद्यालय में 29-राई विधानसभा के बूथ लेवल अधिकारियों (बीलएलओ) के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कानूनगो पूजा शर्मा ने बताया कि प्रशिक्षण के दौरान बीएलओ को मतदाता सूची तैयार करने संबंधी प्रक्रिया, मतदाताओं के घर-घर जाकर सर्वे कर मतदाताओं की जानकारी का सत्यापन करने, मृत/स्थानांतरित/दोहरीप्रविष्ठि वाले मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से हटाने की प्रक्रिया, मतदाता सूची के संदर्भ में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों, बूथ लेवल एजेंट से संबंधित समस्त प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी गई।
प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान उपस्थित बीएलओ को वोटर हेल्पलाईन एप, बीएलओ एप, नेशनल वोटर सर्विस पोर्टल की तकनीकी की बारिकियों के बारे में बताया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में नायब तहसीलदार राई अभिनव ने सभी बूथ लेवल अधिकारियों (बीएलओ) को संबोधित करते हुए कहा कि शुद्ध, पारदर्शी और त्रुटिरहित मतदाता सूची तैयार करना बीएलओ की प्राथमिक जिम्मेदारी है। सभी अधिकारी पूरी निष्ठा और उत्तरदायित्व के साथ कार्य करें, क्योंकि लोकतंत्र की बुनियाद एक मजबूत मतदाता सूची पर ही टिकी होती है।
उन्होंने निर्देश दिए कि वे मतदाताओं के नाम जोडऩे, हटाने या संशोधन जैसे कार्यों में फार्म सही ढंग से भरवाएं और किसी भी तरह की त्रुटि से बचें। उन्होंने कहा कि चुनावी प्रक्रिया की पारदर्शिता बीएलओ की कार्यशैली और ईमानदारी पर आधारित होती है। नागरिक अब खुद वोटर हेल्पलाइन मोबाइल ऐप के माध्यम से भी आवेदन कर सकते हैं। इस अवसर पर ट्रेनर जगबीर राणा व डॉ० बलदीप द्वारा सभी बीएलओ को प्रशिक्षण दिया गया।
आवेदन के लिए ऑफलाइन व ऑनलाइन सुविधा मौजूद
निर्वाचन कानूनगो पूजा शर्मा ने बताया कि चुनाव आयोग ने ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से आवेदन की सुविधा दी हुई है। मतदाता खुद वोटर हेल्पलाइन मोबाइल ऐप या वेबसाइट के माध्यम से मतदाता सूची में नाम जोडऩे, हटाने, संशोधन या ऐपिक अपडेट जैसे कार्य आसानी से कर सकते हैं। जो मतदाता ऑनलाइन आवेदन नहीं कर सकते, वे अपने क्षेत्र के बीएलओ से संपर्क कर ऑफलाइन फॉर्म भरवाकर आवेदन कर सकते हैं।