अब सरकारी स्कूलों में विद्यार्थियों को पढ़ाई में नहीं आएगी दिक्कत

Bhiwani News
स्कूलों में पहुंचे डैस्क पर बैठे विद्यार्थी।

करीब साढ़े आठ हजार ड्यूल डेस्क पहुँचे | Bhiwani News

भिवानी (सच कहूँ/इन्द्रवेश)। सरकारी स्कूलों (Sarkari School) के विद्यार्थियों को पढ़ाई करने में किसी प्रकार की दिक्कत नहीं आएगी। इसके लिए सरकार की विशेष योजना के तहत जिले में पिछले सत्र 2022-23 मुख्यमंत्री पायलट ब्लॉक के तहत खंड तोशाम एवं अन्य खंडों के मॉडल संस्कृति विद्यालयों में ड्यूल डेस्क पहुंच चुके हैं, जिन पर विद्यार्थी आराम से बैठक पढ़ाई कर रहे हैं। मौजूदा सत्र 2023-24 में खंड लोहारू व सिवानी के स्कूलों में ड्यूल डेस्क उपलब्ध करवाने का है, जिनसे जरूरत के हिसाब से 2800 ड्यूल डेस्क की मांग शिक्षा विभाग को प्राप्त हो चुकी है। जल्द ही ड्यूल डेस्क खरीद प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। Bhiwani News

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने स्कूलों में बच्चों के बैठने के लिए ड्यूल डेस्क उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए थे। इसी के चलते प्रदेशभर में पायलेट ब्लॉक और फिर उसके बाद अन्य सभी स्कूलों में मांग के अनुरूप डेस्क उपलब्ध करवाने की योजना है। स्कूल शिक्षा विभाग इस योजना को मूर्त रूप प्रदान रहा है।

भिवानी के जिला शिक्षा अधिकारी नरेश महता ने बताया कि इस विशेष योजना के तहत प्राथमिक विद्यालय कक्षा पहली से पांचवी तक जोकि टाइप वन कहे जा सकते हैं, इन विद्यालयों हेतु 3724 ड्यूल डेस्क प्राप्त हुए, जिनमें से 1207 खंड तोशाम में व शेष सभी राजकीय मॉडल संस्कृति प्राथमिक विद्यालयों में वितरित करवा जा चुके हैं। इसी प्रकार से माध्यमिक विद्यालयों में टाइप टू हेतू प्राप्त 1519 ड्यूल डैस्क खण्ड तोशाम में वितरित करा दिए गए हंै। वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों टाइप तृतीय हेतू प्राप्त 3168 ड्यूल डेस्क में से 2488 खंड तोशाम के 32 विद्यालयों में, 700 ड्यूल

डेस्क राजकीय मॉडल संस्कृति विद्यालय भिवानी व अन्य 100 खंड बबानीखेड़ा में वितरित करवा दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि मौजूदा 2023-24 में हमारा लक्ष्य खंड लोहारू व सिवानी का होगा, जिसकी लगभग 2800 ड्यूल डेस्क की मांग प्राप्त हो चुकी है और जल्द ही ड्यूल डेस्क खरीद प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी, जिसमें विद्यालय एसएमएसी का विशेष सहयोग रहेगा। विद्यालय मुखिया एसएमसी के सहयोग से ड्यूल डेस्क की खरीद प्रक्रिया जरूरत अनुसार कर सकेंगे। यदि विद्यालय में पहले ड्यूल डेस्क उपलब्ध है जिन्हें मरम्मत की आवश्यकता है उनकी मरम्मत करवाई जाएगी।

यह भी पढ़ें:– यातायात पुलिस के खिलाफ ई-रिक्शा चालकों का सांकेतिक चक्काजाम

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here