Up Expressway News: उत्तर प्रदेश में बनेगा नया 520 किलोमीटर लंबा एक्सप्रेसवे, 3 जिलों की जमीन की जाएगी अधिग्रहण…

Up Expressway News
Up Expressway News: उत्तर प्रदेश में बनेगा नया 520 किलोमीटर लंबा एक्सप्रेसवे, 3 जिलों की जमीन की जाएगी अधिग्रहण...

लखनऊ (सच कहूँ/अनु सैनी)। Up Expressway News: उत्तर प्रदेश से लेकर पश्चिम बंगाल तक 519.58 किलोमीटर लंबा एक्सप्रेसवे बनाया जाएगा। वहीं गोरखपुर-सिलीगुड़ी एक्सप्रेसवे निर्माण के लिए गोरखपुर मंडल के 3 जिलों की 115 गांवों की जमीन अधिग्रहण की जाएगी। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण डीपीआर बनाने में लग चुका है। इस एक्सप्रेसवे को लेकर पहले उत्तर प्रदेश के गोरखपुर मंडल में 111 गांवों की जमीन अधिग्रहण की जानी थी, लेकिन बाद में एक्सप्रेसवे के रास्ते में ग्रीनलैंड एरिया आने के कारण इस एक्सप्रेसवे का रास्ता घुमाया जाना है, बता दे की ग्रीनलैंड एरिया से अलग एक्सप्रेसवे बनाने पर अब 4 और गांवों की जमीन इसके कब्जे में आ रही है। अब गोरखपुर-सिलीगुड़ी एक्सप्रेसवे की लंबाई 3 से 4 किलोमीटर और ज्यादा बढ़ जाएंगी।

सिक्स लेन के हिसाब से किया जाएगा जमीन अधिग्रहण

गोरखपुर सिलीगुड़ी एक्सप्रेसवे गोरखपुर कुशीनगर फोरलेन पर कोनी के पास से शुरू होगा। मौजूदा समय में इस एक्सप्रेसवे को फोरलेन बनाया जाएगा। लेकिन इस सड़क के लिए सिक्स लाइन के हिसाब से जमीन अधिग्रहण किया जाएगा। इस एक्सप्रेसवे का जमीन अधिग्रहण 75 मीटर चौड़ाई के हिसाब से किया जाएगा। दरअसल यह फैसला आने वाले समय में सड़क चौड़ी करने में कोई दिक्कत ना आए इसकी वजह से लिया जा रहा है।

एक्सप्रेस-वे बदल देगा 3 राज्यों की तस्वीर | Up Expressway News

भारत माला परियोजना के माध्यम से गोरखपुर से सिलीगुड़ी तक राजमार्ग का निर्माण में लगभग 32 करोड रुपए की लागत आने का अनुमान लगाया गया है। गोरखपुर सिलीगुड़ी एक्सप्रेसवे उत्तर प्रदेश में 84.3 किलोमीटर, बिहार में 416.2 किलोमीटर और इसके अलावा पश्चिम बंगाल में 18.97 किलोमीटर का हिस्सा पड़ने वाला है। गोरखपुर सिलीगुड़ी एक्सप्रेसवे कुल लंबाई 519.58 किलोमीटर की होंगी।

डीपीआर में होगा बदलाव

NHAI ने वर्ष 2021 में प्रस्तावित सर्वे को भी फर्म को सौंप दिया था। हालांकि हरित क्षेत्र बनने के कारण वन विभाग की बाधा से बचने के लिए डीपीआर को दोबारा बनाने की योजना बनाई गई। इसके दौरान एक्सप्रेस वे देवरिया और कुशीनगर के कुछ भागों को घूमकर पार करता है, यूपी में इसके कारण पहले इसकी लंबाई करीब 81 किलोमीटर थी। अब यह करीब 85 किलोमीटर बढ़ जाएगा।

गोरखपुर-सिलीगुड़ी एक्सप्रेसवे का डीपीआर बनाई जा रही है। वहीं बारिश के कारण काम में तेजी नहीं आ पाई है। ग्रीन पार्क का कुछ हिस्सा इस मार्ग पर पढ़ने से एक्सप्रेसवे की लंबाई बढ़ रही है। डीपीआर जल्द ही पूरा होगा और शासन को भी भेजा जाएगा।

यूपी को केंद्र से मिला सड़कों का तोहफा,योगी ने व्यक्त किया आभार

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा उत्तर प्रदेश के लिये 6 लेन के आगरा ग्वालियर नेशनल हाई स्पीड कॉरिडोर, फोर लेन अयोध्या रिंग रोड और छह लेन कानपुर रिंग रोड के मंजूरी प्रदान किये जाने पर प्रसन्नता जाहिर की और केंद्र सरकार के प्रति आभार व्यक्त किया। योगी ने एक्स पर पोस्ट किया, ‘आदरणीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की अध्यक्षता में आज केंद्रीय कैबिनेट ने देश के सड़क इंफ्रास्ट्रक्चर को और अधिक मजबूत करने की दिशा में 50,655 करोड़ रुपये लागत की 8 राष्ट्रीय हाई-स्पीड रोड कॉरिडोर परियोजनाओं को मंजूरी दी है।

उन्होने कहा, ‘इस कड़ी में उत्तर प्रदेश के लिए 6-लेन के आगरा-ग्वालियर नेशनल हाई-स्पीड कॉरिडोर, 4-लेन अयोध्या रिंग रोड और 6-लेन कानपुर रिंग रोड की मिली मंजूरी प्रदेश के सर्वसमावेशी विकास की गति को कई गुना बढ़ाने वाली है। ये परियोजनाएं यात्रा को सुगम तो बनाएंगी ही, इनसे उद्योग, व्यापार व पर्यटन को भी व्यापक बढ़ावा मिलेगा, ग्रामीण-शहरी संपर्क और मजबूत होगा। इनसे हजारों-लाखों रोजगार के नए अवसर सृजित होने जा रहे हैं।

योगी ने कहा ‘क्रांतिकारी परिवर्तन लाने जा रहीं ये परियोजनाएं श्री अयोध्या धाम के विकास के साथ-साथ प्रदेश को आध्यात्मिक और आर्थिक विकास का केंद्र बनाने में मील का पत्थर सिद्ध होंगी। श्रावण के पवित्र माह में प्रदेश को मिले इन उपहारों के लिए आपका हार्दिक आभार प्रधानमंत्री जी। गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने उत्तर प्रदेश में अयोध्या और कानपुर में रिंग रोड के निर्माण सहित कुल 50,655 करोड़ रुपये की राष्ट्रीय राजमार्ग विकास की आठ महत्वाकांक्षी परियोजनाओं के प्रस्ताव को शुक्रवार को स्वीकृति प्रदान की। Up Expressway News

यह भी पढ़ें:– Kedarnath: केदारनाथ में फंसे यात्रियों को निकलने का काम जारी, अब तक 7234 यात्री रेस्क्यू

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here