LIC आपको दे रही बड़ा मौका, बस हर रोज बचाने होगे 45 रुपये, बन जाओंगे 25 लाख के मालिक

LIC
Life Insurance Corporation

नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। एलआईसी एक ऐसी स्कीम लेकर आई है जिससे पढ़ कर आप भी अपना मन निवेश करने का मना लोगे। यह स्कीम बड़ी शानदार है। वैसे तो एलआईसी हर उम्र के लोगों के लिए स्कीम चलाती रहती है। अगर आप चाहते हैं कि आप पर प्रीमियम का अधिक बोझ ना पड़े और कुछ वर्ष बाद एक मोटी रकम आपको मिले, तो एलआईसी की इस स्कीम में आप निवेश कर सकते हैं।

जानें, क्या है स्कीम

यह स्कीम आनंद स्कीम में आप हर दिन के हिसाब से 45 रुपये जमा करने होंगे और महीने 1358 रुपये जीवन आनंद स्कीम में जमा कर दो और अगर आप जीवन आनंद स्कीम में 35 वर्ष के लिए निवेश करते हैं, तो आपको स्कीम की मैच्योरिटी पूरी होने पर 25 लाख रुपये मिलेंगे।

35 वर्ष बाद बोनस भी मिलेगा

35 वर्ष में कुल 5.70 लाख रुपये के करीब जमा करेंगे। इसमें बेसिक सम एश्योर्ड 5 लाख रुपये होगा। साथ ही रिविजनरी बोनस 8.60 लाख रुपये और फाइनल एडिशनल बोनस 11.50 लाख रुपये दिया जाएगा। इस स्कीम में दो बार बोनस भी मिलता है। लेकिन इसके लिए पॉलिसी 15 वर्ष की होनी चाहिए।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here