Bhatinda Refinery: बठिंडा रिफाईनरी में होगा 2600 करोड़ का नया निवेश: संजीव अरोड़ा

Bathinda News
Bathinda News: बठिंडा रिफाईनरी में होगा 2600 करोड़ का नया निवेश: संजीव अरोड़ा

बठिंडा/चंडीगढ़ (सच कहूँ ब्यूरो)। Bathinda News: एचपीसीएल मित्तल एनर्जी लिमिटेड द्वारा संचालित श्री गुरु गोबिंद सिंह रिफाइनरी, बठिंडा में 2600 करोड़ रुपए का नया निवेश किया जाएगा। इस निवेश के तहत पॉलीप्रोपाइलीन की डाउनस्ट्रीम इंडस्ट्री और फाइन केमिकल से जुड़े नए प्रोजेक्ट्स स्थापित किए जाएंगे। इसकी घोषणा कंपनी के एमडी एवं सीईओ प्रभदास और पंजाब सरकार के उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री संजीव अरोड़ा ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में की। एचएमईएल के सीईओ प्रभ दास ने बताया कि श्री गुरु गोबिंद सिंह रिफाइनरी के चलते पंजाब देश में पॉलीप्रोपाइलीन मैन्युफैक्चरिंग का एक बड़ा हब बन चुका है। Bathinda News

उन्होंने कहा कि देश की कुल पॉलीप्रोपाइलीन मांग का करीब 14 प्रतिशत हिस्सा इसी रिफाइनरी से पूरा किया जाता है। उन्होंने स्पष्ट किया कि रिफाइनरी का संचालन पिछले कई वर्षों से बिना किसी रुकावट के लगातार जारी है। प्रभ दास ने कहा कि बठिंडा रिफाइनरी में पेट्रोल, डीजल और गैस जैसे ईधन के साथ-साथ अब फाइन केमिकल प्रोजेक्ट्स के जरिए औद्योगिक गतिविधियों को और विस्तार दिया जाएगा। इससे वैल्यू-एडेड इंडस्ट्री को बढ़ावा मिलेगा। कैबिनेट मंत्री संजीव अरोड़ा ने बताया कि वर्ष 2011 में स्थापित यह रिफाइनरी करीब 2000 एकड़ में फैली हुई है और इसका सालाना कारोबार लगभग 90 हजार करोड़ रुपए है। उन्होंने कहा कि रिफाइनरी से पंजाब सरकार को हर साल करीब 2100 करोड़ रुपए का टैक्स प्राप्त होता है।

संजीव अरोड़ा ने कहा कि 2600 करोड़ रुपए के नए निवेश से युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे। फिलहाल रिफाइनरी प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से करीब 10 हजार लोगों को रोजगार दे रही है। उन्होंने बताया कि देश के कुल पेट्रोल-डीजल उत्पादन में बठिंडा रिफाइनरी का योगदान 5 से 6 प्रतिशत है। Bathinda News

यह भी पढ़ें:– आग में झुलसकर बुजुर्ग महिला की मौत