नए कोतवाल ने संभाली कोतवाली की कमान

Rampur Maniharan
अपराधियों को दी सुधर जाने की सलाह

अपराधियों को दी सुधर जाने की सलाह

रामपुर मनिहारान (सच कहूँ/तारिक़ सिद्दीक़ी)। रामपुर मनिहारान (Rampur Maniharan) पुलिस के प्रति लोगों का भरोसा बढ़ाने के लिए लिए पीड़ित को त्वरित न्याय दिलाया जाएगा व अपराधियों पर शीघ्र कार्रवाई की जाएगी। अपराधियों को सुधरना होगा नहीं तो उन्हें जेल की सलाखों के पीछे भेजा जाएगा। उक्त बातें नवागत कोतवाल ने कोतवाली का प्रभार संभालने के बाद पत्रकारों से रूबरू होते हुए कही। नवागत कोतवाली प्रभारी नरेंद्र कुमार शर्मा ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि व पुलिस प्रशासन को सहयोग करने वाले अच्छे और सच्चे लोगों का पूरी तरह सम्मान करते हैं।

लेकिन असामाजिक आपराधिक तत्वों के लिए उनके दिल में कोई जगह नहीं है। अगर कोई भी व्यक्ति क्षेत्र की शांति व्यवस्था के साथ खिलवाड़ (Flirting) करने का प्रयास करेगा या गलत कार्यों में लिप्त पाया जाएगा तो उसे बख़्शा नहीं जाएगा। गलत का परिणाम गलत ही होगा चाहे वह कोई भी क्यों न हो। गौकशी, सट्टा, अवैध शराब, स्मैक आदि नशे का कारोबार करने वाले देश और समाज के दुश्मनों को जेल की हवा खिलाई जाएगी। उन्होंने कहा कि गणमान्य लोग जागरूक रहें और थानाक्षेत्र में होने वाले किसी भी अपराध के संबंध में गुप्त रूप से उन्हें सूचना दें। तत्काल कार्रवाही कराई जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here