California’s No Secret Police Act: कैलिफ़ोर्निया में प्रवासियों की सुरक्षा को बने नए क़ानून

California News

California’s No Secret Police Act: कैलिफ़ोर्निया के गवर्नर गेविन न्यूसम ने प्रवासियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से पाँच नए विधेयकों को क़ानून का रूप प्रदान किया है। इनमें सबसे महत्त्वपूर्ण “नो सीक्रेट पुलिस एक्ट” है, जिसके अंतर्गत किसी भी पुलिस अधिकारी को ड्यूटी के समय चेहरा ढकने या मास्क पहनने की अनुमति नहीं होगी। साथ ही अधिकारियों के लिए अपनी पहचान स्पष्ट रूप से प्रदर्शित करना अनिवार्य कर दिया गया है, जब तक वे किसी गुप्त अभियान पर न हों। California News

नए क़ानूनों में यह भी प्रावधान किया गया है कि विद्यालयों और स्वास्थ्य संस्थानों में आव्रजन एजेंसियों की पहुँच सीमित की जाएगी तथा बिना न्यायिक आदेश के संवेदनशील जानकारी साझा नहीं की जा सकेगी। इसके अतिरिक्त, यदि किसी शैक्षणिक परिसर में प्रवर्तन एजेंसियाँ प्रवेश करती हैं तो वहाँ के परिवारों को तुरंत सूचित करना अनिवार्य होगा।

न्यूसम ने कहा कि इन कदमों का उद्देश्य प्रवासियों को भयमुक्त वातावरण उपलब्ध कराना है। आलोचकों के अनुसार इन प्रावधानों से संघीय एजेंसियों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है, जबकि समर्थकों का मानना है कि यह प्रवासी समुदायों के लिए आशा और सुरक्षा का प्रतीक है। California News

Solar Eclipse 2025: साल 2025 का अंतिम सूर्य ग्रहण, किस दिन और किस समय होगा?