
New Rail In Rajasthan: जयपुर। देश भर में रोड़ से लेकर रेलवे लाइन तक कार्य बहुत तेजी से चल रहा है। कहीं ना कहीं ये सूचना मिल ही जाती है कि इस जगह रेलवे लाइन या हाईवे निकलेगा। इसी क्रम में मोदी सरकार ने राजस्थान के आदिवासी बहुमूल्य क्षेत्र में रेल संपर्क बढ़ाने को लेकर यह सबसे महत्वपूर्ण कदम उठाया है। मारवाड़ बागरा से सिरोही होते हुए स्वरूपगंज 96 किलोमीटर की नई रेल लाइन के फाइनल लोकेशन सर्वे की मंजूरी पहले ही मिल गई हैै। अब इस पर काम बहुत तेजी से चल रहा है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सिरोही को रेलवे लाइन से जोड़ने के लिए पिछले लंबे समय से मांग चली आ रही थी।
इन इलाकों में बिछाई जाएगी रेलवे लाइन | New Rail In Rajasthan
नई रेलवे लाइन स्वरूपगंज सिरोही वराडा कालंद्री रायपुरिया और सियाना होते हुए जालौर के बागरा तक बिछाई जाएगी। लोगों को व्यापार-ट्रांसपोर्टेशन में भारी सहूलियत मिलेगी.. फिलहाल यह रेलवे लाइन समदड़ी भीलडी गांधीधाम रेल मार्ग पर स्थित है। सिरोही जिला मुख्यालय दिल्ली अजमेर आबू रोड अहमदाबाद मार्ग के निकट है। राजस्थान में रेल संपर्क को मजबूत करने के लिए नई लाइन, दोहरीकरण, गेज परिवर्तन और इलेक्ट्रिफिकेशन का कार्य तेजी से चल रहा है।