मनीष गुलाटी के अध्यक्ष बने रहने पर नया अपडेट

चंडीगढ़ (सच कहूं न्यूज)। पंजाब महिला आयोग की अध्यक्ष मनीष गुलाटी की याचिका पर आज पंजाब और हरियाणा में सुनवाई हुई। इस बीच हाईकोर्ट ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया। मनीष गुलाटी ने उन्हें पद से हटाने के आदेशों को लेकर पंजाब सरकार को चुनौती दी है। इस मामले की सुनवाई 16 मार्च को होनी थी, लेकिन टलने के कारण आज सुनवाई हुई।

गौरतलब है कि इससे पहले मनीष गुलाटी को पंजाब सरकार ने महिला आयोग के अध्यक्ष पद से हटा दिया था, लेकिन जब मनीषा गुलाटी ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया तो कोर्ट ने उनके पक्ष में फैसला दिया। जो बाद में उन्हें फिर से महिला आयोग की अध्यक्ष बनाया गया। इसके बाद एक बार फिर सरकार ने मनीषा गुलाटी को उनके पद से हटा दिया है, अब मनीषा गुलाटी फिर हाईकोर्ट पहुंची हैं, जिसकी सुनवाई आज कोर्ट में हुई।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।