हरियाणा में एक जुलाई से बनेंगे नए वोट

31 जुलाई तक प्रदेशभर में चलेगा अभियान

चंडीगढ़(सच कहूं ब्यूरो)। यदि आप 18 वर्ष या इससे अधिक आयु के हैं और आपने अभी तक वोटर कार्ड नहीं बनवाया है तो आप अब वोटर कार्ड बनवाने के लिए तैयार रहें। दरअसल भारत निर्वाचन आयोग की हिदायत अनुसार 18 से 21 वर्ष आयु के युवाओं का नाम मतदाता सूची में दर्ज करने हेतु विशेष अभियान एक जुलाई 2017 से 31 जुलाई तक चलाया जाएगा। हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अंकुर गुप्ता ने बताया कि इस अभियान के तहत 18 से 21 वर्ष तक के युवा,जिनका नाम किन्हीं कारणों से मतदाता सूची में दर्ज नहीं हुआ है,का नाम दर्ज करने के लिए फार्म नंबर 6 भरवाए जाएंगे।

इस अभियान के दौरान बुथ लेवल के अधिकारियों को जुलाई 2017 माह में घर-घर जाकर सर्वे करने तथा फार्म प्राप्त करने के निर्देश भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी किए गए हैं। गुप्ता ने बताया कि भारतीय निर्वाचन आयोग के इस अभियान का मुख्य उद्देश्य फोटोयुक्त मतदाता सूची में विद्यमान ईपीआर,आयु तथा लिंगानुपात को पूरा करना तथा मतदाता सूची को शुद्ध व त्रुटि रहित बनाना है।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।