Congress Protests: सतीपुरा आरओबी डिजाइन में फेरबदल के खिलाफ कांग्रेस उतरी सड़क पर

Hanumangarh News
Congress Protests: सतीपुरा आरओबी डिजाइन में फेरबदल के खिलाफ कांग्रेस उतरी सड़क पर

जिला कलक्ट्रेट में विरोध-प्रदर्शन, मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

Congress Protests: हनुमानगढ़। सतीपुरा में निर्माणाधीन रेलवे ओवरब्रिज के डिजाइन में फेरबदल के खिलाफ अब कांग्रेस भी सड़क पर उतर आई है। इसके खिलाफ मंगलवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिला कांग्रेस कमेटी के बैनर तले जिला कलक्ट्रेट में विरोध-प्रदर्शन किया और मांगों के संबंध में मुख्यमंत्री के नाम जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा। इससे पहले जिला कलक्टर से मिलने के लिए पांच व्यक्तियों को भेजने की बात को लेकर कार्यकर्ताओं की कलक्ट्रेट में तैनात पुलिस कर्मियों के साथ बहस हो गई। Hanumangarh News

जंक्शन थाना प्रभारी रामचन्द्र कस्वां ने 11 जनों को अंदर भेजने की बात कही तो कार्यकर्ता शांत हुए। डीसीसी अध्यक्ष मनीष मक्कासर ने कहा कि 2018 में सतीपुरा में रेलवे फाटक पर शुरू हुआ ओवरब्रिज का कार्य बहुत ही धीमी गति से चल रहा है। इतना लम्बा समय बीत जाने के बाद प्रशासन ने पुल के ऊपर दीवार बनाकर संगरिया से हनुमानगढ़, हनुमानगढ़ से संगरिया आने-जाने वाला रास्ता अवरुद्ध कर दिया। इसके जरिए यह संदेश देने की कोशिश की गई कि पुल के ऊपर चौक निर्माण के लिए पर्याप्त जगह नहीं है। लेकिन जब चौक नहीं बन सकता था तो हनुमानगढ़ व संगरिया दिशा में पुल बनाकर लोगों को वस्तुस्थिति से अवगत न करवाना पीडब्ल्यूडी अधिकारियों की घोर लापरवाही को दर्शाता है।

 जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग

साथ ही जनता का पैसा व इतना समय बर्बाद करने में जिम्मेदार अधिकारियों की मिलीभगत व भ्रष्टाचार को दर्शाता है। उन्होंने मांग की कि आरओबी निर्माण में देरी और डिजायन फेरबदल के जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर जल्द से जल्द पुल निर्माण कर आमजन को राहत प्रदान की जाए। ज्ञापन के जरिए जंक्शन-टाउन शहर को जोड़ने वाले घग्घर नाली के क्षतिग्रस्त पुल का शीघ्र पुनर्निर्माण करवाने और ईआरसीपी योजना के तहत गांव लखूवाली के पास सिंचाई विभाग की भूमि पर बैठे हुए परिवारों को नहीं हटाने तथा डीएलसी रेट की अनुमत राशि भरवाकर उन्हें जमीन आवंटित करने की मांग की भी की गई।

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी कि इन जन समस्याओं का जल्द समाधान नहीं हुआ तो आंदोलन किया जाएगा। इस मौके पर डीसीसी के पूर्व अध्यक्ष सुरेन्द्र दादरी, रामेश्वर चांवरिया, गुरमीत चन्दड़ा, मनोज बड़सीवाल, गुरदीप चहल, गुरलाल सिंह, शाहरूख, हरप्रीत ढिल्लों, सुरेन्द्र मारवाल, जगसीर सिंह, रामचन्द्र चौधरी, जयपाल गिरी, विकास गोदारा, जयराम ढुकिया, आमिर खान, विजय कुमार, जगदीप रंगारा, शिशपाल, यश चिलाना, विजय टाक, अमित कुमार सहित कई अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे। Hanumangarh News