Civil Hospital: वेतन न मिलने से बिफरे एनएचएम कर्मचारी

Sirsa News
Sirsa News: नागरिक अस्पताल में एकत्रित कर्मचारी।

विरोध प्रदर्शन कर जताया रोष

सरसा (सच कहूँ न्यूज)। Civil Hospital Sirsa: नेशनल हैल्थ मिशन के तहत स्वास्थ्य विभाग में काम कर रहे कर्मचारियों ने पिछले 4 माह से वेतन न मिलने के कारण मंगलवार को नागरिक अस्पताल के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान कर्मचारियों ने नारेबाजी करते हुए अपना आक्रोश जाहिर किया। इस प्रदर्शन में अनेक एनएचएम कर्मचारी मौजूद थे। प्रदर्शन का नेतृत्व जिला प्रधान कुंदन गावड़िया ने किया। उन्होंने बताया कि सरकार की ओर से वेतन जारी न होने के चलते बहनों ने अपने भाईयों को रक्षाबंधन के दिन काली राखी बांधी थी। Sirsa News

उन्होंने बताया कि यदि अब उन्हें वेतन नहीं मिला तो वे जन्माष्टमी का त्यौहार भी नहीं मना पाएंगे। एनएचएम कर्मचारी ने बताया कि वे पिछले 25 साल से केंद्र और राज्य सरकार की स्वास्थ्य योजनाओं को धरातल पर पूरी निष्ठा, मेहनत और लगन से कर रहे हैंं। उन्होंने कहा कि बार-बार वार्ता के बावजूद वेतन न मिलना हरियाणा सरकार के रवैये पर सवाल खड़े करता है। वेतन न मिलने से कई कर्मचारियों के बच्चों की फीस न देने के कारण नाम कट गए हैं, बैंक लोन की किश्तें समय पर न चुकाने से कर्मचारी बैंक डिफॉल्टर हो गए हैं, रिश्तेदारों व मित्रों से लिया गया कर्ज न चुकाने से सामाजिक प्रतिष्ठा प्रभावित हुई है, घर का राशन और दवाइयां तक खरीदना मुश्किल हो गया है। उन्होंने कहा कि 80 प्रतिशत कर्मचारियों का जीवन यापन वेतन पर आधारित हैं लेकिन सरकार व अधिकारी इन कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर बिलकुल गंभीर नहीं है जबकि कर्मचारियों का लगातार शोषण किया जा रहा है।

उन्होंने मांग की कि एनएचएम कर्मचारियों के बकाया वेतन का जल्द से जल्द भुगतान किया जाए ताकि यह कर्मचारी अपने परिवार के साथ त्यौहारों की खुशियां मना सकें। इसके अलावा उन्होंने सीएम नायब सिंह सैनी व अधिकारियों से संघ के साथ बातचीत कर कर्मचारियों की अन्य समस्याओं जैसे लोकेशन आधारित जिओ फेसिंगा हाजिरी लगाने का फरमान वापस लेने, एनएचएम कर्मचारियों को नियमित करने आदि पर भी सकारात्मक कदम उठाने की मांग की है। एनएचएम कर्मचारियों ने चेतावनी दी कि अगर सरकार ने उनकी समस्याओं का जल्द समाधान नहीं किया तो कर्मचारी आंदोलन का रास्ता अपनाने पर मजबूर होंगे। Sirsa News

यह भी पढ़ें:– ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर 88 हजार की ठगी, राजस्थान का युवक गिरफ्तार