NIA की 8 राज्यों के 25 ठिकानों पर छापेमारी, हिरासत में लिए गए कई लोग

NIA Raids
NIA Raids: एनआईए की पंजाब में धड़ाधड़ छापेमारी! ये रेड आतंकी साजिश मामले के तहत की

नई दिल्ली (एजेंसी)। एनआईए समेत दूसरी एजेंसियों ने दोबारा पीएफआई के ठिकानों पर छापेमारी (NIA Raid) की। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार एनआईए ने इससे पहले केरल से पीएफआई मेंबेर शफीक पैठ को गिरफ्तार किया था जिसने पूछताछ में खुलासा किया इस वर्ष पीएम मोदी की पटना रैली पॉपुलर फ्रंट आॅफ इंडिया के टारगेट पर थी। एनआईए ने 8 राज्यों के 25 ठिकानों पर आज छापेमारी की।

औरंगाबाद में भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद

बिहार मे नक्सल प्रभावित औरंगाबाद जिले से पुलिस ने भारी मात्रा में विस्फोटक तथा कारतूस बरामद किया है। पुलिस अधीक्षक कांतेश कुमार मिश्रा ने मंगलवार को यहां संवाददाता सम्मेलन में बताया कि अपर पुलिस अधीक्षक अभियान मुकेश कुमार एवं 205 कोबरा वाहिनी उप समादेष्टा वाई.ए.डाखोले तथा सहायक समादेष्टा अजीत बी.नायर, रामवीर, सहायक समादेष्टा, 29वी वाहिनी एस.एस:बी० के संयुक्त नेतृत्व में जिला अंतर्गत कार्यरत 205 कोबरा वाहिनी, 29वीं वाहिनी एस.एस.डी० एवं स्थानीय पुलिस प्रशासन के संयुक्त टीम ने छापेमारी कर 1500 किलोग्राम यूरिया, 1068 कारतूस, 13 पीस 315 बोल्टस, 05 एसएलआर मैगजीन, 23 पीस मैगजीन, 1000 पीस इलेक्ट्रिक डेटोनेटर, 35 किलोग्राम अल्मुनियम पाउडर समेत कई अन्य अवैध सामग्रियां बरामद की है।

यह भी पढ़ें – गौतम अडानी की दौलत घटी, अमीरों की लिस्ट में तीसरे स्थान पर फिसले

क्या है मामला

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि यह सर्च आॅपरेशन मदनपुर थाना अंतर्गत चकरबंधा, लडुईयां तथा बांसडीह एवं इसके आस-पास क्षेत्रों में की गई। उन्होंने बताया कि सूचना मिली थी कि नक्सलियों द्वारा सुरक्षा बलों पर हमला करने की तैयारी की जा रही हैं जिसके आलोक में यह कार्यवाई की गई। इस दौरान नक्सलियों के ठिकाने से भारी मात्रा में विस्फोटक पदार्थ, हथियार समेत अन्य अवैध समान बरामद किये गये हैं। जब्त सामानों की विधिवत जब्ती सूची तैयार कर थाना लाया गया जिसमें मदनपुर थाना में विभिन्न सुसंगत धाराओं के आधार पर यू.ए.पी.एक्ट में 14 नामजद एवं 20 अज्ञात अभियुक्तों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है।नक्सली गतिविधियों पर रोकथाम के लिए सर्च आॅपरेशन जारी रहेगा।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here