सोनीपत में NIA की छापेमारी

NIA, Hurriyat Leaders, Raid, Million Cash, Recovered

सोनीपत। हरियाणा में सोनीपत व समालखा में दो जगह नेशनल इनवेस्टिगेशन एजेंसी (एनआईए) द्वारा छापेमारी की गई है। छापेमारी जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद को बढ़ावा देने के लिए फंडिंग करने के मामले में की जा रही है। इस संबंध में घाटी में 14 और दिल्ली में आठ स्थानों पर छापेमारी की है।

अलगाववादी नेताओं के खिलाफ केस दर्ज

ऑफिशियल सोर्सेज के मुताबिक दिल्ली में आठ हवाला डीलर्स और ट्रेडर्स के खिलाफ भी कार्रवाई की गई। हरियाणा के सोनीपत में भी 2 जगहों पर छापे मारे गए हैं।

स्टिंग ऑपरेशन में हुआ था खुलासा

एक न्यूज चैनल के स्टिंग ऑपरेशन में कश्मीर के अलगाववादियों को पाकिस्तान के आतंकी गुटों से पैसे मिलने की बात का खुलासा हुआ था। इसके बाद 19 मई को एनआईए ने इन अलगाववादी नेताओं के खिलाफ मामला दर्ज किया था और प्रिलिमिनरी इन्क्वायरी शुरू की थी।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।