UP Weather: यूपी में कब दस्तक देगी ठंड? मौसम विभाग ने बताई तारीख

UP Weather
UP Weather: यूपी में कब दस्तक देगी ठंड? मौसम विभाग ने बताई तारीख

मुज्जफरनगर (सच कहूँ/अनु सैनी)। UP Weather: दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और उत्तराखंड में बीते 24 घंटों से झमाझम बारिश हो रही है। इससे लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है और मौसम एकदम सुहावना हो गया है। लगातार हो रही बारिश के चलते कई इलाकों में दिन में भी रात जैसे हालात नजर आए। वहीं, राजधानी दिल्ली में जलभराव और जाम की स्थिति ने लोगों की रफ्तार धीमी कर दी। वहीं यूपी समेत उत्तर भारत में 9 अक्तूबर से रात को ठंड शुरू हो जाएगी। UP Weather

UP Expressway: यहां से शुरू होगा यूपी का सबसे बड़ा एक्सप्रेसवे, इन जिलों और गांवों के लोगों की हो गई बल्ले-बल्ले…

दिल्ली-एनसीआर में कल भी रह सकता है हल्का बारिश का दौर

मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर में बुधवार को भी हल्की बारिश की संभावना बनी हुई है। हालांकि, 9 और 10 अक्टूबर को आसमान साफ रहेगा और धूप निकलने के आसार हैं। बारिश रुकने के बाद तापमान में हल्की बढ़ोतरी हो सकती है, जिससे दिन गर्म और रातें ठंडी बनी रहेंगी।

कमजोर पड़ा अरब सागर का चक्रवाती तूफान ‘शक्ति’

अरब सागर में बना भीषण चक्रवाती तूफान ‘शक्ति’ अब धीरे-धीरे कमजोर पड़ने लगा है। मौसम विभाग के अनुसार, यह तूफान अब चक्रवाती प्रणाली में तब्दील हो चुका है और 7 अक्टूबर की सुबह तक यह अवदाब में बदल गया है। इसके असर से तटीय इलाकों में हल्की से मध्यम वर्षा जारी रह सकती है।

दक्षिण भारत में भारी बारिश की संभावना | UP Weather

दक्षिण भारत के राज्यों तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक और रायलसीमा में अगले 5 से 6 दिनों तक भारी बारिश की संभावना जताई गई है। वहीं, तटीय आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में गरज-चमक के साथ 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं। मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क रहने और आवश्यक सावधानी बरतने की सलाह दी है।

उत्तर प्रदेश में थमने वाला है बारिश का सिलसिला

उत्तर प्रदेश में सोमवार शाम से शुरू हुई बारिश ने मौसम को खुशनुमा बना दिया था। राजधानी लखनऊ, मेरठ, कानपुर और वाराणसी सहित कई जिलों में झमाझम बारिश हुई। लेकिन अब यह सिलसिला थमता नजर आ रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक, 8 अक्टूबर से मौसम साफ रहेगा और तापमान में धीरे-धीरे बढ़ोतरी शुरू होगी। 12 अक्टूबर तक गर्मी थोड़ा बढ़ सकती है।

बिहार में हल्की से मध्यम बारिश के आसार

बिहार में 7 और 8 अक्टूबर को कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश और गरज-चमक की संभावना है। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि बिजली गिरने और तेज हवाएं (30-40 किमी/घंटा) चलने की संभावना बनी हुई है। इसके बाद आसमान साफ हो जाएगा और न्यूनतम तापमान में हल्की गिरावट देखने को मिलेगी।

उत्तराखंड के ऊंचे इलाकों में बर्फबारी की संभावना

उत्तराखंड में भारी बारिश और बर्फबारी का दौर जारी है। पिथौरागढ़, चमोली, रुद्रप्रयाग और उत्तरकाशी जैसे ऊंचाई वाले जिलों में बर्फबारी की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने इन इलाकों में विशेष सतर्कता बरतने की सलाह दी है। दो दिनों में मौसम में सुधार होने की उम्मीद जताई गई है।

मध्य और पूर्वी भारत में भी वर्षा के संकेत

मौसम विभाग के अनुसार, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और विदर्भ (महाराष्ट्र) के कुछ हिस्सों में 7 और 8 अक्टूबर को बिजली के साथ बारिश के आसार हैं। इन इलाकों में कुछ स्थानों पर भारी वर्षा भी दर्ज की जा सकती है। हालांकि, यह बारिश अल्पकालिक होगी और इसके बाद मौसम सामान्य हो जाएगा।

मछुआरों और किसानों के लिए चेतावनी जारी

मौसम विभाग ने मछुआरों को 8 अक्टूबर तक अरब सागर और केरल,कर्नाटक तटों पर न जाने की सलाह दी है। वहीं किसानों को भारी वर्षा वाले क्षेत्रों में जलभराव से फसलों की सुरक्षा करने की हिदायत दी गई है। साथ ही, निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को सतर्क रहने की अपील की गई है।

आने वाले दिनों में कैसा रहेगा देश का मौसम?

8 अक्टूबर के बाद देश के ज्यादातर हिस्सों में बारिश की तीव्रता कम हो जाएगी। उत्तर भारत में आसमान साफ रहेगा जबकि दक्षिण भारत में मॉनसून का असर अगले कुछ दिनों तक जारी रहेगा। पश्चिमी विक्षोभ के असर से उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है। UP Weather

निष्कर्ष: राहत के साथ सतर्कता जरूरी

देश के अधिकांश हिस्सों में बारिश से राहत का दौर शुरू हो गया है, लेकिन दक्षिण भारत और पहाड़ी राज्यों में अगले कुछ दिनों तक मौसम का मिजाज बदला रहेगा। ‘शक्ति’ तूफान कमजोर पड़ चुका है, पर तटीय इलाकों में सतर्क रहना जरूरी है। मौसम विभाग की ताजा अपडेट के अनुसार, अब धीरे-धीरे देशभर में मानसून की विदाई शुरू हो रही है।

यह भी पढ़ें:– पंजाब ने रचा इतिहास: सरकारी दफ्तरों के सभी पुराने केस हुए खत्म, निवेश में आई तेज़ी