फतेहाबाद पुलिस की नई पहल: आमजन की सुविधा के लिए रात्रिकालीन व्यवस्था सुदृढ़

Fatehabad News
Fatehabad News: आमजन की सुविधा के लिए रात्रिकालीन व्यवस्था सुदृढ़

एसपी के निर्देश: शाम 5 से सुबह 10 तक तुरंत हो शिकायत पर कार्रवाई

  • फतेहाबाद शहर पुलिस चौकियों को मिली नई जिम्मेदारी, रात में भी लेंगे शिकायत | Fatehabad News

फतेहाबाद (सच कहूँ/विनोद शर्मा)। Fatehabad News: पुलिस अधीक्षक सिद्धांत जैन ने शहर फतेहाबाद के थाना प्रबंधक व तीनों चौकी हुडा सेक्टर, बस अड्डा तथा गुरूनानकपुरा के प्रभारियों को सख्त निर्देश जारी करते हुए कहा है कि अगर कोई कोई भी आमजन या फरियादी शाम 5 बजे से अगले दिन की सुबह 10 बजे के बीच में अपनी कोई फरियाद लेकर आता है तो उस पर तुरंत कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि इस दौरान फरियाद लेकर आने वाले व्यक्ति से कोई भी पुलिस कर्मचारी संबंधित थाना या चौकी में जाने की बात नहीं कहेगा। उन्होंने दोहराया कि पुलिस प्रशासन जिला में आमजन की सेवा, सुरक्षा और सहयोग के लिए तत्पर है। Fatehabad News

उल्लेखनीय है कि पुलिस अधीक्षक गत दिवस शहर फतेहाबाद का औचक निरीक्षण कर रहे थे। इस दौरान उनके संज्ञान में आया कि फतेहाबाद शहर से थाना की दूरी काफी है जिसके कारण अगर नागरिकों को रात्रि के समय अपनी कोई शिकायत देनी होती है तो उन्हें वहां जाने में काफी परेशानी होती है। नागरिकों की सुविधा के मद्देनजर पुलिस प्रशासन ने यह उल्लेखनीय पहल शुरू की है।

एसपी ने बताया कि शहर का कोई भी नागरिक शाम 5 बजे से अगले दिन की सुबह 10 बजे तक अपनी शिकायत शहर फतेहाबाद की नजदीक लगती किसी भी पुलिस चौकी पर दर्ज करवा सकता है। इस मौके पर उस व्यक्ति को संबंधित पुलिस चौकी में जाने की जरूरत नहीं होगी। व्यक्ति जिस पुलिस चौकी में जाएगा, वहां के पुलिस कर्मियों को व्यक्ति की शिकायत लेनी होगी तथा संबंधित पुलिस चौकी कर्मचारी को भी मौके पर सूचित करते हुए वहां बुलाया जाएगा ताकि व्यक्ति की समस्या का तुरंत समाधान हो सके। Fatehabad News

यह भी पढ़ें:– Health News: गर्मी में हाई ब्लड प्रेशर, डायबिटीज और अस्थमा मरीजों के लिए जरूरी उपाय