नीलगाय ने बाइक में मारी टक्कर, पत्नी की मौके पर मौत

Amroha-News-
नीलगाय ने बाइक में मारी टक्कर

रिटायर्ड हेड कांस्टेबल घायल,शादी में शामिल होने जा रहे थे बिजनौर

कपिल कुमार
गजरौला में मंडी धनौरा रोड स्थित गांव जोगीपुरा के पास नीलगाय (Amroha News) की टक्कर से रिटायर्ड हेड कांस्टेबल की पत्नी की मौके पर मौत हो गई। रिटायर्ड हेड कांस्टेबल भी गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।हापुड़ के आदर्श नगर मोहल्ला निवासी रिटायर्ड हेड कांस्टेबल शीशराम व उसकी पत्नी राजो देवी (58) शनिवार देर रात को बाइक से बिजनौर जनपद के रहटी गांव में शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे। गजरौला मंडी धनौरा मार्ग पर अचानक से खेत की तरफ से नीलगाय सड़क की तरफ दौड़ पड़ी।

नाले में पड़ा मिला दो दिन से लापता अधेड़ का शव

जिससे नीलगाय ने बाइक में टक्कर मार दी। इस दौरान बाइक सवार राजो देवी की मौत हो गई। शीशराम गंभीर रूप से घायल हो गए।हादसे के बाद आसपास के लोग दौड़े तथा घायल को सीएचसी में भर्ती कराया। चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया। जानकारी मिलने पर महिला के परिवार वाले भी सीएचसी पहुंच गए। प्रभारी निरीक्षक अरिहंत सिद्धार्थ ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजे जाने की बात कही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here