जिले में करीब 1143 मरीजों ने उठाया निशुल्क डायलिसिस सुविधा का लाभ
- कुल 11,082 डायलिसिस सत्र नि:शुल्क करके आमजन को दी बड़ी राहत
कैथल (सच कहूँ/कुलदीप नैन)। Kaithal News: जिले के नागरिक अस्पताल में किडनी रोगियों के लिए नि:शुल्क डायलिसिस सुविधा एक वरदान साबित हो रही है। अक्टूबर 2024 से शुरू की गई इस सुविधा का लाभ अब तक 1143 मरीजों ने उठाया है, जिन्होंने कुल 11,082 डायलिसिस सत्र नि:शुल्क करवाए हैं।
जिला नागरिक अस्पताल में डायलिसिस की बढ़ती मांग को देखते हुए, वर्तमान में 12 मशीनों के माध्यम से हर महीने लगभग 900 डायलिसिस सत्र तीन शिफ्टों में किए जा रहे हैं। हरियाणा सरकार की यह योजना प्रदेश के लोगों को गंभीर बीमारियों के इलाज में बड़ी राहत प्रदान कर रही है। Kaithal News
सिविल सर्जन डॉ. रेनु चावला ने बताया कि क्र्रॉनिक किडनी रोग से जूझ रहे मरीजों को समय पर यह सुविधा मिलने से उनके जीवन की गुणवत्ता में महत्वपूर्ण सुधार हो रहा है। उन्होंने मरीजों को प्रक्रिया समझाते हुए कहा कि ऐसे मरीज सीधे अपने जिले के नागरिक अस्पताल, जहां डायलिसिस की सुविधा है, वहां पहुँच सकते हैं। मरीज अपनी किडनी केस की मेडिकल रिपोर्ट और डॉक्यूमेंट दिखाकर मुफ्त डायलिसिस की सुविधा तुरंत ले सकते हैं। अक्टूबर 2024 से नवंबर 2025 तक मरीजों ने इस सुविधा का सफलतापूर्वक लाभ उठाया है।
किडनी के मरीजों को डायलिसिस की सुविधा पूरी तरह से मुफ्त प्रदान करके, सरकार ने उनके परिवारों पर पड़ने वाले बड़े आर्थिक बोझ को काफी हद तक कम किया है। यह सुविधा प्रदेश के सभी निवासियों के लिए उपलब्ध है।
अपराजिता, डीसी, कैथल।
यह भी पढ़ें:– लुधियाना में नशे की ओवरडोज से युवक की मौत















