Bihar : कांवड़ियों की डीजे ट्रोली के संपर्क में आया 11 हजार वोल्ट का करंट, नौ कांवड़ियों की मौत

Bihar News
Bihar : कांवड़ियों की डीजे ट्रोली के संपर्क में आया 11 हजार वोल्ट का करंट, नौ कांवड़ियों की मौत

हाजीपुर (एजेंसी)। बिहार में वैशाली जिले के औद्योगिक थाना क्षेत्र में बिजली का करंट लगने से नौ कांवड़ियों की मौत हो गई तथा तीन अन्य झुलस गए। पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि रविवार देर रात डीजे ट्रोली पर सवार कांवड़िए पहलेजा घाट जल भरने के लिए जा रहे थे। इस दौरान डीजे ट्रॉली के साउंड सिस्टम सेट से 11 हजार वोल्ट का बिजली का तार सट गया, जिससे पूरी ट्रॉली में करंट फैल गया। बिजली का करंट लगने से नौ कांवड़ियों की मौत हो गई तथा तीन अन्य झुलस गए। सूत्रों ने बताया कि झुलसे लोगों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतकों की पहचान जेठुली गांव निवासी रवि कुमाार (18), नवीन कुमार (28), अमरेश कुमार (28), अशोक कुमार (18),चंदन कुमार (14), कालू कुमार (16), आशीष कुमार (18), अमोद कुमार (30) और राजा कुमार (24) के रूप में की गई है। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिये भेज दिया गया। Bihar News

Indian woman quits UK job : यूके में रह रही भारतीय महिला ने किया भारत का रुख! छोड़ी यूके की नौकरी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here