लेबनान में इजरायली हवाई हमलों में नौ लोगों की मौत

Beirut
Beirut लेबनान में इजरायली हवाई हमलों में नौ लोगों की मौत

बेरूत (एजेंसी)। इजरायली वायुसेना ने दक्षिणी लेबनान में कई बस्तियों पर हमले किये, जिसमें नौ लोग मारे गये और तीन अन्य घायल हो गये। लेबनानी स्वास्थ्य मंत्रालय के आपातकालीन परिचालन केन्द्र ने सोमवार को एक बयान में कहा, ‘प्रारंभिक आंकड़ों के अनुसार, हारिस बस्ती पर इजरायली हवाई हमलों में पांच लोग मारे गए और दो अन्य घायल हो गए। तलौसेह बस्ती पर हवाई हमलों में चार नागरिक मारे गए और एक घायल हो गया। पिछले सप्ताह, इजरायली सुरक्षा मंत्रिमंडल ने पूर्ण बहुमत से लेबनान के साथ युद्ध विराम समझौते को मंजूरी दे दी। इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने युद्ध विराम की जरूरत पर जोर दिया और कहा कि इजरायल किसी भी संभावित हमले का जवाब देगा। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि इजरायल और लेबनान की सरकारें वाशिंगटन के युद्ध विराम प्रस्ताव पर सहमत हो गई हैं, जिसमें 60 दिनों के भीतर लेबनान से इजरायली सेना की वापसी शामिल है।