
कैथल जिले के किसानों को अब तक मिल चुकी 454.89 करोड़ की राशि
कैथल (सच कहूँ/कुलदीप नैन)। Kaithal News: केंद्र सरकार द्वारा देश भर के किसानों के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना चलाई गई है। कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के आंकड़ों के अनुसार कैथल जिले में अब तक 94 हजार 997 किसानों को इस योजना का लाभ मिल चुका है। इन किसानों को अब तक 21 किस्तों के रूप में कुल 454.89 करोड़ की राशि का लाभ दिया जा चुका है। आंकड़ा स्पष्ट करता है कि यह योजना कैथल जिले के लगभग एक लाख परिवारों को सीधे वित्तीय सहायता प्रदान कर रही है, जो किसानों को खेती से जुड़ी छोटी-बड़ी ज़रूरतों को पूरा करने में मदद कर रहा है।
किसानों के लिए खाद, बीज व अन्य जरूरतों के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करने और संपूर्ण कृषि क्षेत्र को बढ़ावा देने के उद्देश्य से यह योजना 24 फरवरी 2019 को शुरू की गई थी। इसका शुभारंभ हरियाणा प्रदेश सहित देश के सभी राज्यों में किया गया। इसके अंतर्गत, पात्र किसान परिवारों को प्रत्येक 4 महीने के अंतराल पर 2000 की तीन समान किस्तों में, यानी प्रति वर्ष कुल 6000 का आर्थिक लाभ दिया जाता है। यह राशि सीधे किसान के बैंक खाते में स्थानांतरित की जाती है, जिससे पारदर्शिता और त्वरित लाभ सुनिश्चित होता है। Kaithal News
किसान सम्मान निधि योजना, किसानों को बीज खरीदने से लेकर खेती की आधुनिक तकनीकों को अपनाने तक में मदद कर रही है। अब तक जिले के करीब 95 हजार किसान इस योजना का लाभ ले चुके है। 21 किस्तें इस योजना के तहत जारी की जा चुकी है।
-डा. सुरेंद्र यादव, उपनिदेशक कृषि एवं किसान कल्याण विभाग कैथल।
किसान सम्मान निधि योजना से जिले में किसानों को काफी सहायता मिल रही है। किसान इस सम्मान राशि से अपनी फसल की जरूरत संबंधी वस्तुएं खरीद सकता है। सरकार द्वारा निरंतर इस योजना का लाभ दिया जा रहा हैं।
-अपराजिता, डीसी, कैथल।
यह भी पढ़ें:– Aashiyana Muhim: आशियाना मुहिम के तहत जरूरतमंद बदलू को बनाकर दी ‘पक्की छत्त’














