कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। तहसील मुख्यालय पर नगर निकाय चुनाव हेतु पहले दिन चेयरमैन व सभासद पद हेतु कुल 99 नामांकन-पत्रों की बिक्री हुई, जिसमें कैराना (Kairana) व कांधला नगरपालिका के अध्यक्ष पद हेतु कुल तेरह नामांकन-पत्र खरीदे गए। वही, दोनों नगरपालिकाओं में सभासद पद के लिए 86 नामांकन-पत्र बिके।
यह भी पढ़ें:– स्पेयर पार्ट्स की दुकान में लगी भीषण आग
विगत रविवार को राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा प्रदेश की राजधानी लखनऊ से निकाय चुनावों के कार्यक्रम की घोषणा की जा चुकी है, जिसके चलते नगरीय क्षेत्रों के सामान्य निर्वाचन हेतु प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसी क्रम में मंगलवार को तहसील मुख्यालय पर कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था के बीच नगर निकाय के चेयरमैन व सभासद पद हेतु नामांकन-पत्रों की बिक्री का कार्य हुआ। पहले दिन कैराना नगरपालिका परिषद के अध्यक्ष पद के लिए सात नामांकन-पत्र खरीदे गए, जबकि कांधला में इसी पद हेतु छह नामांकन-पत्र विक्रय हुए।
वही, कैराना नगरपालिका के सभासद के लिए 71 तथा कांधला (Kandhla) वार्ड मेंबर हेतु 15 नामांकन-पत्रों की बिक्री हुई। पहले दिन किसी भी अभ्यार्थी द्वारा अपना नामांकन जमा नही किया गया। उधर, तहसील मुख्यालय पर तैनात सहायक निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि पहले दिन चेयरमैन व सभासद पद हेतु कुल 99 नामांकन-पत्रों की बिक्री हुई है, जिसमें कैराना नपा चेयरमैन पद हेतु सात व कांधला नपा अध्यक्ष के लिए छह नामांकन पत्र खरीदे गए। वही, कैराना नपा के वार्ड सभासद पद हेतु 71 व कांधला के लिए 15 नामांकन-पत्रों की बिक्री हुई।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।















