भाषण प्रतियोगिता में निशी ग्रोवर ने पाया तीसरा स्थान

Mirapur News
Mirapur News: भाषण प्रतियोगिता में निशी ग्रोवर ने पाया तीसरा स्थान

मीरापुर (सच कहूं/कोमल प्रजापति)। Mirapur News: मुजफ्फरगर के एमजी पब्लिक स्कूल में हुई इंटर स्कूल भाषण प्रतियोगिता में सेंट जेवियर्स वर्ल्ड स्कूल की छात्रा निशी ग्रोवर ने तीसरा स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया। इस प्रतियोगिता में जनपद के 20 स्कूल कालेजो ने भाग लिया था। Mirapur News

जनपद मुजफ्फरनगर के एमजी पब्लिक स्कूल में एक भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसका विषय था असंतुलित धरती का जिम्मेदार कौन। जिसमें छात्रो को पानी बचाना, वृक्ष लगाना, बढते प्रदूषण पर लगाम लगाना आदि विषयो पर भाषण देना था। भाषण प्रतियागिता दो ग्रुपो में विभाजित की गई थी। जिसमें सेंट जेवियर्स वलर्ड स्कूल की छात्रा निशी ग्रोवर ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। निशी ग्रोवर का स्कूल में पहंुचने पर प्रधानाचार्य सजी वर्गीस ने माला पहना कर अपना आशीर्वाद प्राप्त किया। Mirapur News

यह भी पढ़ें:– करंट लगने से लाइनमैन की मौत