Bihar Elections: पटना। आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) ने शुक्रवार को अपना विस्तृत ‘संकल्प पत्र’ जारी कर दिया। राजधानी पटना के एक प्रतिष्ठित होटल में आयोजित कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने घोषणा पत्र का औपचारिक विमोचन किया। मंच पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा, लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान और अन्य सहयोगी दलों के शीर्ष नेता भी मौजूद रहे। Bihar Election News
इस घोषणा पत्र में राज्य के विकास को गति देने के लिए रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि और महिला उत्थान जैसे प्रमुख विषयों को केंद्र में रखा गया है। एनडीए ने कहा कि यह दस्तावेज़ आने वाले पांच वर्षों में बिहार को “आत्मनिर्भरता और समग्र विकास” के रास्ते पर आगे बढ़ाने का विस्तृत खाका है।
संकल्प पत्र में युवाओं को प्राथमिकता देते हुए बड़े स्तर पर नौकरी और कौशल प्रशिक्षण के अवसर सृजित करने का भरोसा दिया गया है। गठबंधन ने यह घोषणा की है कि राज्य में करीब एक करोड़ सरकारी व गैर-सरकारी रोजगार उपलब्ध कराए जाएंगे। हर जिले में उन्नत प्रशिक्षण सुविधाओं से युक्त ‘मेगा स्किल सेंटर’ स्थापित किए जाएंगे, जिन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर के कौशल संस्थानों के रूप में विकसित करने की योजना है। Bihar Election News
महिलाओं के आर्थिक उत्थान के लिए एनडीए ने नए प्रोत्साहन पैकेज की घोषणा की है। स्व-रोजगार और उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री महिला रोजगार सहायता के तहत दो लाख रुपये तक की आर्थिक मदद प्रदान की जाएगी। साथ ही बड़ी संख्या में महिलाओं को स्वरोजगार समूहों और छोटे उद्यमों से जोड़कर ‘लखपति दीदी’ जैसी योजनाओं को व्यापक रूप देने का लक्ष्य रखा गया है।
किसानों के लिए भी कई नई योजनाओं की घोषणा की गई
किसानों के लिए भी कई नई योजनाओं की घोषणा की गई है। ‘किसान सम्मान व एमएसपी सुरक्षा कार्यक्रम’ के तहत किसानों को वार्षिक आर्थिक सहायता दिए जाने का प्रस्ताव है। इसके अलावा पंचायत स्तर पर अनाज और दलहनों की न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद सुनिश्चित करने की व्यवस्था की जाएगी। कृषि क्षेत्र में बड़े निवेश के माध्यम से दूध, मत्स्य और फसल उत्पादन मिशनों को विस्तार दिया जाएगा। Bihar Election News
घोषणा पत्र में विद्यालयों से लेकर उच्च शिक्षा संस्थानों के उन्नयन पर जोर दिया गया है। एनडीए ने वादा किया है कि बच्चों को केजी से लेकर पीजी तक नि:शुल्क तथा गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराई जाएगी। स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के उद्देश्य से हर जिले में मेडिकल कॉलेज तथा अत्याधुनिक स्वास्थ्य केंद्र विकसित किए जाएंगे।
बुनियादी ढांचे के क्षेत्र में भी बड़े बदलाव की रूपरेखा पेश की गई है। एनडीए ने राज्य में सात नए एक्सप्रेसवे विकसित करने, रेल सेवाओं का आधुनिकीकरण करने और चार प्रमुख शहरों में मेट्रो परियोजना शुरू करने की बात कही है। औद्योगिक ढांचा मजबूत करने के लिए “मेक इन बिहार” अभियान के तहत नए उद्योग पार्क और बड़े निवेश आकर्षित करने की योजना बनाई गई है। Bihar Election News















