NM Insight’23 बिज़नेस वर्कशॉप्स नें युवाओं को दिया बेहतर मंच

इनसाइट, प्रतिष्ठित नरसी मोनजी कॉलेज का वार्षिक व्यापार, वित्त और आर्थिक फेस्टिवल है। क्लास में सीखने और वास्तविक दुनिया के व्यावहारिक ज्ञान के बीच की खाई को पाटने के इरादे से इस फेस्ट का आयोजन पिछले काफी वर्षों से किया जा रहा है।

इनसाइट’23 (7वें संस्करण) का आयोजन 15 से 17 फरवरी 2023 के दौरान आकर्षक थीम (विषय), ‘द मिलेनियम सागा’ के साथ किया गया। इस थीम से अभिप्राय अतीत को फिर से देखने का प्रयास है।

फेस्ट प्रतिनिधि सिद्धार्थ ने सच कहूं संवाददाता को बताया कि इनसाइट फेस्ट पिछले वर्षों में सुधा मूर्ति, स्मृति ईरानी जैसी उल्लेखनीय हस्तियों की मेजबानी कर चुका है।

अगर इस बार की बात करें तो तो ‘डॉ. किरण बेदी’ (पहली महिला आईपीएस अधिकारी), अर्थशास्त्री; ‘रजनी सिन्हा’, ‘सिद्धार्थ सान्याल’, और ‘अधिश वर्मा’, ‘राज शामनी’ (संस्थापक, हाउस ऑफ एक्स), और ‘शरण हेगड़े’ (फिनफ्लुएंसर), ‘रणवीर अल्लाहबादिया’ और ‘आयुष आनंद’, कंटेंट क्रिएटर ‘आयुष शुक्ला’ (संस्थापक, फिननेट मीडिया), ‘निधि नागोरी’, ‘जय कपूर’ और ‘दिव्यांशु दमानी’ (सह-संस्थापक, टैग मैंगो) जैसी हस्तियों ने Insight’23 में भाग ले इसकी शोभा बढाई।

पहला दिन :

Insight’23 समारोह के पहले दिन का शुभ शुरुआत बहुत धूम-धाम से हुई। नये आइडियाज को अ प्रस्तुत व प्रोत्साहित करने के लिए इनसाइट की वार्षिक व्यापार प्रतियोगिता ‘प्लैनेट-बी’, 15 फरवरी, 2023 को आयोजित की गई। इस दिन की शुरुआत ‘पॉवरब्रोकर’, ‘पिचर्स’, ‘मनीबॉल’ आदि जैसे रोमांचक कार्यक्रमों से हुई।

दूसरा दिन :
सिद्धार्थ ने आगे बताया कि Insight’23 का दूसरा दिन की शुरुआत मिसमैच, ग्लोबल वारफेयर आदि और “पेरिकुलम” जैसी अच्छी तरह से क्यूरेट किये गये इवेंट्स के साथ हुई। हमारे पास इनसाइट बिजनेस कॉन्क्लेव था, जो कॉर्पोरेट जगत के दिग्गजों को कई विषयों पर बोलने के लिए आमंत्रित करने के लिए तैयार किया गया एक मंच है। बता दें कि राष्ट्रीय समाचार पत्र सच कहूं (Sach KAHOON) इस फेस्ट में मीडिया पार्टनर है।

तीसरा दिन:
Insight’23 के तीसरे दिन का मुख्य आकर्षण ग्लोबल यूथ इकोनॉमिक समिट था, जो युवाओं को उभरते वैश्विक क्षेत्र को समझने में सहायता के लिए बनाया गया एक मंच था।

समापन :
इनसाइट का 7वां संस्करण, “पीडब्ल्यूसी इंडिया”,- (शीर्षक प्रायोजक) “स्क्रीम एनर्जी” (पॉवर बाय), “इंडिया इंफोलाइन लिमिटेड” (को-पॉवर बाय), “इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड” और “वन8 कम्यून” (इन एसोसिएशन विथ) के साथ सफलतापूर्वक संपन्न किया गया।” ‘टीम इनसाइट’ का लक्ष्य आने वाले समय में उत्सव को और अधिक ऊंचाइयों तक ले जाना है क्योंकि आकाश की सीमा नही होती।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here