हाइवे पर पलटी गन्ने से भरी ओवरलोड ट्रैक्टर ट्राली

  • ट्रैक्टर के नीचे दबकर चालक गम्भीर
  • घटना से फैली दहशत

सच कहूँ/तारिक़ सिद्दीक़ी
सहारनपुर के रामपुर मनिहारान में गन्ने से लदी ओवरलोड ट्रैक्टर-ट्राली हाईवे के बीचोबीच पलट गई।घटना में चालक ट्रैक्टर के नीचे दब गया। आसपास के लोगों ने बमुश्किल चालक को बाहर निकाला। जिसे गंभीर अवस्था में हायर सेंटर रेफर किया गया है।इस दौरान आसपास राह चलते लोगों ने दौड़ कर जान बचाई।घटना गुरुवार देर शाम की है।

थाना क्षेत्र के गांव चकवाली निवासी करीब 32 वर्षीय मोनू पुत्र इस्मा गन्ना क्रय केंद्र से मिल में ट्रैक्टर ट्राली से गन्ना ढुलाई करता है। गुरुवार शाम को वह शेरपुर सेंटर से ट्राली में गन्ना भरकर नानौता मिल ले जाने के लिए निकला था,जैसे ही वह बाईपास रोड से होते हुए कस्बे की शहरी पुलिया पर हाईवे पर चढ़ा तो ओवरलोड होने के कारण ट्रैक्टर से संतुलन बिगड़ गया। जिससे ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर बीच सड़क पर ही पलट गया।इस दौरान आस पास से गुजर रहे राहगीरों ने बमुश्किल अपनी जान बचाई। ट्रैक्टर ट्राली के पलट जाने से चालक मोनू उसके नीचे दब गया। घटना से मौके पर अफरातफरी का माहौल बन गया।

आसपास के लोगों ने चालक को ट्रैक्टर के नीचे से बमुश्किल बाहर निकाला।जिसे आनन-फानन में सीएससी लाया गया। चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद मोनू की गंभीर हालत को देखते हुए उसे हायर हायर सेंटर रेफर कर दिया। घटना के बाद हाईवे पर जाम की स्थिति बन गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद यातायात व्यवस्था पर काबू पाया। घटना से लोगों में दहशत है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।