हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के वाशिंदों को हो रहा नुकसान
हनुमानगढ़। पिछले दो दिनों से हो रही बारिश जंक्शन की हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के वाशिंदों के लिए मुसीबत बन गई है। इसकी वजह नगर परिषद की ओर से पानी निकासी की व्यवस्था के उचित इंतजाम नहीं करना है। बारिश का पानी घरों में घुसने से काफी नुकसान हुआ है। सोमवार को बरसाती पानी की निकासी की मांग लेकर हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के वाशिंदे जनप्रतिनिधियों के नेतृत्व में नगर परिषद आयुक्त सुरेन्द्र यादव से मिले और ज्ञापन सौंपा। पूर्व पार्षद बलराज सिंह दानेवालिया ने बताया कि हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के सेक्टर नम्बर 1, 2 व 3 में करीब 800 परिवार निवास करते हैं। Hanumangarh News
बारिश से उनका काफी नुकसान भी हुआ
उक्त कॉलोनी में पानी निकासी की बहुत बड़ी समस्या है। बारिश के दिनों में पानी निकासी नहीं होने से पानी लोगों के घरों में चला जाता है। इस बार जो बारिश हुई उसका पानी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के करीब 300 घरों में चला गया। इस वजह से उनका काफी नुकसान भी हुआ है। उन्होंने बताया कि नई खुन्जा क्षेत्र का पानी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में से होते हुए मुख्य नाले में जाना है। पूर्व में पानी की निकासी के लिए श्रीगंगानगर बाइपास पर नई खुन्जा से श्रीगंगानगर रोड तक नाला निर्माण, सामुदायिक केन्द्र से श्रीगंगानगर रोड तक नाला निर्माण एवं शिव कुटिया से लेकर श्रीगंगानगर रोड तक नाला निर्माण स्वीकृत हुए थे लेकिन राजनैतिक दबाव व प्रभावशाली व्यक्तियों की ओर से उक्त निर्माण कार्यांे को रुकवा दिया गया।
इसका खामियाजा आज हाउसिंग बोर्ड कालोनी के सेक्टर नम्बर 1, 2 व 3 के नागरिक भुगत रहे हैं। उन्होंने बताया कि पूर्व में भी हाउसिंग बोर्ड विकास समिति की ओर से नगर परिषद एवं प्रशासन को पत्राचार के माध्यम से उक्त समस्या से अवगत करवाया गया था लेकिन मात्र आश्वासन के कोई कार्रवाई नहीं की गई। कॉलोनीवासियों ने मांग की कि श्रीगंगानगर बाइपास पर नई खुन्जा से लेकर श्रीगंगानगर रोड तक, शिव कुटिया से लेकर श्रीगंगानगर रोड तक नाला निर्माण तुरन्त प्रभाव से करवाया जाए। हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में किसी भी दो जगह पर वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाया जाए ताकि काफी हद तक समस्या का समाधान हो सके और भविष्य में होने वाले नुकसान से भी बचाव हो। अन्यथा हाउसिंग बोर्ड विकास समिति एवं हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के नागरिकों को आंदोलन का सहारा लेना होगा। Hanumangarh News
Tree Plantation: प्रत्येक विद्यार्थी के हाथों लगवाए दस-दस पौधे