Narendra Modi: पीएम मोदी ने किसानों के हितों के लिए कह दी ये बड़ी बात!

Narendra Modi News
Narendra Modi: पीएम मोदी ने किसानों के हितों के लिए कह दी ये बड़ी बात!

MS Swaminathan Centenary Conference: नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को नई दिल्ली में आयोजित एम.एस. स्वामीनाथन शताब्दी अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में भाग लिया। इस अवसर पर उन्होंने भारत के कृषि क्षेत्र में डॉ. स्वामीनाथन के अतुलनीय योगदान को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए किसानों की आय, भविष्य की संभावनाओं, और सरकारी योजनाओं को लेकर सरकार की प्रतिबद्धता को पुनः दोहराया। अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने कहा, “हमारे लिए किसानों का कल्याण सर्वोच्च प्राथमिकता है। भारत अपने किसानों, पशुपालकों और मछुआरों के हितों के साथ कभी समझौता नहीं करेगा।” Narendra Modi News

प्रधानमंत्री मोदी ने भावुक शब्दों में कहा कि उन्हें व्यक्तिगत रूप से इस सेवा के लिए बड़ी कीमत चुकानी पड़ सकती है, लेकिन वे इसके लिए पूर्णतः तैयार हैं। उन्होंने कहा: “मेरे देश के किसानों, मछुआरों और पशुपालकों के लिए भारत हमेशा तैयार है।” उन्होंने बताया कि सरकार का मुख्य उद्देश्य किसानों की आय में वृद्धि, खेती की लागत में कमी, और आय के नए स्रोत विकसित करना है। सरकार लगातार इस दिशा में काम कर रही है।

कृषि विकास की दिशा में प्रमुख पहलें | Narendra Modi News

प्रधानमंत्री ने बीते वर्षों की कुछ महत्वपूर्ण पहलों को रेखांकित करते हुए बताया:

पीएम किसान सम्मान निधि के माध्यम से सीधे आर्थिक सहायता देकर छोटे किसानों को आत्मबल मिला है।

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना ने किसानों को प्राकृतिक आपदाओं और जोखिमों से सुरक्षा दी है।

हाल ही में शुरू की गई पीएम धन-धान्य योजना के तहत उन 100 पिछड़े जिलों को प्राथमिकता दी गई है जहां खेती अपेक्षाकृत कम विकसित थी। वहां पर आवश्यक सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं।

पीएम कृषि सिंचाई योजना ने सिंचाई से जुड़ी समस्याओं को काफी हद तक कम किया है।

10,000 एफपीओ (कृषक उत्पादक संगठन) के गठन से छोटे किसानों की सामूहिक शक्ति को सुदृढ़ किया गया है।

सहकारी समितियों और स्व-सहायता समूहों को दी गई वित्तीय सहायता ने ग्रामीण अर्थव्यवस्था को गति प्रदान की है।

ई-नाम (इलेक्ट्रॉनिक राष्ट्रीय कृषि बाजार) ने किसानों को उनकी उपज के लिए बेहतर बाजार और मूल्य उपलब्ध कराए हैं।

प्रधानमंत्री ने अपने भाषण में जलवायु परिवर्तन से उत्पन्न हो रही समस्याओं का भी विशेष रूप से उल्लेख किया। उन्होंने कहा: “हमें जलवायु-प्रतिरोधी तथा ताप-प्रतिरोधी फसलों की अधिक से अधिक किस्में विकसित करने की आवश्यकता है। साथ ही, किफायती मृदा परीक्षण उपकरण भी किसानों की मदद के लिए आवश्यक हैं।” उन्होंने देश के वैज्ञानिकों, कृषि विशेषज्ञों और नीति निर्माताओं से अनुरोध किया कि वे ऐसी योजनाएं तैयार करें जो आने वाले समय में प्राकृतिक आपदाओं, परिवर्तनशील मौसम और जल संकट से किसानों को सुरक्षित रख सकें। Narendra Modi News

Adani Power: अदाणी पावर 3 अरब डॉलर निवेश कर बिहार के 10,000-12,000 लोगों को देगी रोजगार