Noida Encounter: पुलिस मुठभेड़ में 1 लाख का इनामी बदमाश गोली लगने से हुआ घायल

up news
  • थाना कासना और बीटा2 पुलिस ने घायल बदमाश सहित 4 बदमाशों को गिरफ्तार किया
  • थार सहित दो गाड़ी बरामद, एक पिस्टल ,तमंचा आदि बरामद

नोएडा। थाना कासना एवं थाना बीटा-2 तथा स्वाट टीम पुलिस की संयुक्त (Noida Encounter) कार्रवाई में 1लाख का इनामी बदमाश व सह अभियुक्त के साथ बिना नंबर की थार गाड़ी वह नाजायज असलों के साथ मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया। इससे पहले थाना कासना पुलिस ने 2 बदमाशों को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया, चारों बदमाश दो गाड़ियों में सवार होकर आए थे। थार गाड़ी वाला 1 लाख का इनामी बदमाश साथी सहित फरार हुआ था। पुलिस ने पीछा कर गोली चलाई तो इनामी बदमाश गोली लगने से घायल हो गया। इनके पास से एक पिस्टल, तमंचा कारतूस बरामद किए हैं।

डीसीपी ग्रेटर नोएडा साद मियां खान ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना कासना के थाना प्रभारी संतोष कुमार शुक्ला पुलिस टीम के साथ चेकिंग कर रहे थे तभी दो कारों में सवार कुछ बदमाश को रोकने का प्रयास किया, तो दो बदमाशों को तो उन्होंने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया, जो लाल कार में सवार थे ।

उनके नाम आजाद सिंह पुत्र करतार सिंह निवासी इमलिया ग्रेटर नोएडा तथा संजय पुत्र जयपाल निवासी समसपुर बताया।
इनके पास से अवैध हथियार और लाल रंग की कार बरामद की, जबकि इन्हीं के साथ चल रहे थार कार जो कि बिना नंबर की थी, उसे रोकने का प्रयास किया तो बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर भागने लगे तभी थाना बीटा-2 के थाना प्रभारी विनोद कुमार मिश्रा और उनकी टीम तथा स्वाट टीम ने घेराबंदी कर बदमाशों को ललकारा तो बदमाशों ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने जवाब में फायरिंग की जिसमें मनोज उर्फ आसे निवासी इमलिया जोकि एक लाख का इनामी है ,गोली लगने से घायल हो गया। उस पर 19 मुकदमे मेरठ, गौतम बुध नगर आदि में दर्ज हैं। साथ ही उसके साथी जितेंद्र उर्फ जीतू को भी गिरफ्तार किया है।

डीसीपी ने बताया कि मनोज उर्फ आसे से शासन द्वारा चिन्हित माफिया सूची में 1 लाख का इनामी अपराधी है, जिस पर ग्रेटर नोएडा जॉन पुलिस द्वारा त्वरित दिखाते हुए लोकल इंटेलिजेंस से सूचना संकल्प प्रारंभ किया और जानकारी हुई कि उक्त क्षेत्र में मैं आएंगेजिस पर बीटा-2 पुलिस और स्वाट टीम ने चेकिंग अभियान चलाकर पीछा किया और मुठभेड़ में दोनों को धर दबोचा। डीसीपी ने उक्त बदमाशों को पकड़ने वाली टीम को इनाम देने की घोषणा की है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।