पीएम की परीक्षा पे चर्चा में गुरुग्राम से एक भी सवाल नहीं

PM's exam sachkahoon

गुरुग्राम के अलावा बाकी कई जिलों से 85 सवाल शामिल

  • शिक्षा मंत्रालय को भेजे गए थे ये सवाल

सच कहूँ/संजय मेहरा, गुरुग्राम। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा की जाने वाली परीक्षा पे चर्चा (PM’s Exam) कार्यक्रम के लिए भेजे जाने वाले सवालों में गुरुग्राम जिला से एक भी विद्यार्थी, शिक्षक या अभिभावक का सवाल शामिल नहीं किया गया है। ऐसा इसलिए हुआ कि शिक्षा मंत्रालय तक गुरुग्राम के 9 सवालों की सूची पहुंच ही नहीं पाई। हालांकि जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाइट) की ओर से कहा गया है कि उन्होंने राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) को इन सवालों की सूची भेज दी थी।

पीएम के कार्यक्रम शेड्यूल के अनुसार वे परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में विद्यार्थियों को परीक्षा से जुड़े कई टिप्स भी देंगे। शिक्षा संबंधित विषयों पर बात करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ऑनलाइन माध्यम से परीक्षा पर चर्चा-2022 (PM’s Exam) कार्यक्रम का आगामी दिनों में प्रसारण होना है। अभी इसकी तारीख निश्चित नहीं हो पाई है, लेकिन केंद्रीय शिक्षा विभाग इसकी तैयारियों में जुटा है। इस कार्यक्रम के लिए हरियाणा के (गुरुग्राम जिले को छोड़कर) विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों, शिक्षकों व अभिभावकों के 85 सवालों को सूचीबद्ध करके शिक्षा मंत्रालय नई दिल्ली भेजा गया। इसमें विद्यार्थियों के 77 सवाल, शिक्षकों के 2 सवाल और अभिभावकों के 6 सवाल शामिल किए गए।

बेहतरीन सवालों का चयन करके भेजा

एससीईआरटी की ओर से जनवरी-2022 के अंतिम सप्ताह में बेहतरीन विचार और सुझावों के आधार पर सवालों का चयन करके शिक्षा मंत्रालय को भेजा गया था। अब पता चला है कि गुरुग्राम जिले के ना तो विद्यार्थियों का, ना शिक्षकों का और ना ही अभिभावकों का कोई सवाल पीएम (PM’s Exam) के इस कार्यक्रम के लिए सूचीबद्ध किया गया है। इस विषय पर अब यहां अधिकारी एक-दूसरे पर दोषारोपण कर रहे हैं। डाइट की ओर से कहा जा रहा है कि 9 सवालों का चयन करके एससीईआरटी को भेज दिया गया था। वहीं, एससीईआरटी के अधिकारियों का कहना है कि गुरुग्राम डाइट की ओर से समय पर सवाल नहीं भेजे गए।

इन जिलों से भेजे गए सवाल

परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के लिए हरियाणा के कई जिलों से भेजे गए 85 सवालों में शिक्षकों की श्रेणी में कैथल से 2 सवाल हैं। अभिभावकों की श्रेणी में रेवाड़ी से 4 और कैथल से 2 सवाल हैं। इसी तरह विद्यार्थियों की श्रेणी में झज्जर से 10, रेवाड़ी से 10, हिसार से 10, यमुनानगर से 8, रोहतक से 8, सोनीपत से 8, कैथल से 6, अंबाला से 5, पानीपत से 5, पंचकूला से 5 और फरीदाबाद से 2 सवालों का चयन हुआ है।

गुरुग्राम से 3850 प्रतिभागियों ने किया था आवेदन

गुरुग्राम से 3850 प्रतिभागियों ने परीक्षा पे चर्चा (PM’s Exam) में अपने सवाल भेजने के लिए एससीईआरटी को ऑनलाइन आवेदन किया था। इनमें 2500 विद्यार्थी, 1250 शिक्षक और 100 अभिभावक शामिल रहे। गुरुग्राम के आवेदकों के बेहतरीन सवालों का चयन करके एससीईआरटी को डाइट की ओर से 9 सवालों का चयन किया गया, जिसमें 5 विद्यार्थी, 2 अभिभावक और 2 शिक्षक शामिल थे। गुरुग्राम के ये सवाल शिक्षा मंत्रालय को नहीं भेजे जा सके।

एससीईआरटी को डाइट द्वारा 9 सवालों का चयन करके भेजा गया था। ये सवाल शिक्षा मंत्रालय को भेजी गई सूची में क्यों नहीं शामिल हुए, इस बारे में कोई अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। डाइट में शिक्षकों की व्यस्तताओं के कारण सवालों का चयन करने में थोड़ा समय लगा।

परमजीत चहल, प्राचार्य, डाइट, गुरुग्राम

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here